Share Market Updates: इन कंपनियों के स्टॉक्स ने मचाई बाज़ार में हलचल

Share Market Updates: इन कंपनियों के स्टॉक्स ने मचाई बाज़ार में हलचल

हफ्ते के दूसरे कारोबारी सेशन यानी कि मंगलवार 20 सितंबर 2022 को, शेयर बाज़ार (Share Market) में हरियाली देखने को मिली. इस दौरान, शुरू हुए ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स (Sensex) ने एक समय 700 अंकों की तेजी दिखाई, वहीं निफ्टी (Nifty) भी 17850 के स्तर पर बाज़ार में बना हुआ था. शेयर बाज़ार में देखी जा रही इस हलचल में, आज कुछ ख़ास कंपनियों के स्टॉक्स भी निवेशकों का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं, जिसकी जानकारी यहां मौजूद है.

1. Reliance Industries: भारतीय व्यापार नियामक प्रतिस्पर्धा आयोग (Competition Commission of India) यानी सीसीआई ने, वायकॉम 18 मीडिया (Viacom18 Media) के साथ जियो सिनेमा ओटीटी (Jio Cinema OTT) के प्रस्तावित विलय को मंजूरी दे दी है. इस वजह से, रिलायंस के स्टॉक्स में निवेशकों की दिलचस्पी देखी जा सकती है.

2. Adani Enterprises: अडानी समूह (Adani Group) की प्रमुख कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) ने, फिलहाल निजी प्लेसमेंट के आधार पर गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर के आवंटन से 100 करोड़ रुपये जुटाए हैं. यही वजह है, कि कंपनी के शेयर निवेशकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं.

3. Nestle India: प्राप्त जानकारी के मुताबिक, नेस्ले इंडिया लिमिटेड (Nestle India Ltd) दुनिया की सबसे बड़ी खाद्य कंपनी की स्थानीय इकाई और एक न्यूट्रीशनल स्नैक्स स्टार्टअप योगा बार (Yoga Bar) में एक महत्वपूर्ण हिस्सेदारी खरीदने के लिए बातचीत कर रही है. इस खबर के शेयर बाज़ार में सामने आने से, निवेशकों की पोर्टफोलियो में नेस्ले का नाम जुड़ना संभव बताया जा रहा है.

4. Dish TV: यस बैंक लिमिटेड (Yes Bank Ltd ) ने सुभाष चंद्रा (Subhash Chandra) के स्वामित्व वाली डिश टीवी इंडिया लिमिटेड (Dish TV India Ltd) के खिलाफ़, अपनी एक साल से अधिक लंबी लड़ाई में और भी तेजी ला दी है. आपको बता दें, कि बैंक ने इस मामले में अब बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है, जिससे सैटेलाइट टीवी प्रदाता को एक विशेष शेयरधारक बैठक आयोजित करने का निर्देश दिया जा सके. इस कारण, कंपनी के स्टॉक्स में भी उथल-पुथल देखी जा रही है.

Image Source

यह भी पढ़ें: Wipro Share Price: शेयर बाज़ार में हो रही इस आईटी कंपनी की चर्चा

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com