
इस हफ्ते शेयर मार्केट (Share Market) में 4 कंपनियां अपने प्रारंभिक सार्वजनिक प्रस्ताव यानी आईपीओ (IPO) लॉन्च करने वाली हैं. इनमें कायन्स टेक्नोलॉजी इंडिया (Kaynes Technology), आर्कियन केमिकल इंडस्ट्रीज़ (Archean Chemical), आईनॉक्स ग्रीन एनर्जी सर्विसेज (Inox Green Energy Services) और फाइव स्टार बिज़नेस फाइनेंस (Five Star Business Finance) जैसी कंपनियों के नाम शामिल हैं. इन चारों आईपीओ की कीमत कुल 5,000 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
1. आर्कियन केमिकल : समुद्री रसायन निर्माता आर्कियन केमिकल का आईपीओ 9 नवंबर को खुलेगा और 11 नवंबर को बंद होगा. इस आईपीओ के ज़रिए, कंपनी 1,462 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेगी. कंपनी के इस आईपीओ में इक्विटी शेयरों का अधिकतम मूल्य 805 करोड़ रुपये है. वहीं कंपनी द्वारा 1.61 करोड़ शेयरों को ऑफ़र फ़ॉर सेल पर बेचेगी. इसके अलावा, इन शेयरों की कीमत 387 से 407 रुपये प्रति शेयर रखी गई है.
2. आईनॉक्स ग्रीन : आईनॉक्स ग्रीन का आईपीओ 10 नवंबर को कारोबार करने के लिए खुलेगा और 15 नवंबर को बंद हो जाएगा. इस आईपीओ के ज़रिये कंपनी 740 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश करेगी. वहीं 370 करोड़ शेयरों की बिक्री ऑफ़र फ़ॉर सेल पर की जाएगी. इसके साथ ही, ताज़ा इश्यू से मिलने वाले प्रॉफिट का इस्तेमाल, कंपनी द्वारा क़र्ज़ चुकाने और सामान्य कॉरपोरेट परिचालन के लिए किया जाएगा.
3. फाइव स्टार बिज़नेस फाइनेंस : नॉन बैंकिंग फ़ाइनेंशियल कंपनी फाइव स्टार बिज़नेस फाइनेंस के आईपीओ में निवेशक 8 नवंबर से 11 नवंबर तक निवेश कर सकते हैं. कंपनी द्वारा इस आईपीओ से 1,960 करोड़ रुपये जुटाने की कोशिश की जाएगी. इस शेयर का प्राइस बैंड 450 से 474 रुपये प्रति शेयर रखा गया है.
4. कायन्स टेक्नोलॉजी : इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण फर्म कायन्स टेक्नोलॉजी का आईपीओ निवेशकों के लिए 10 नवंबर से 14 नवंबर तक खुलेगा. इस शेयर का प्राइस बैंड कंपनी ने 559 से 587 रुपये प्रति शेयर रखा है. इस आईपीओ से कंपनी को करीब 850 करोड़ रुपये जुटाने की उम्मीद है.