Bengaluru Tea Seller News: ये हैं ‘क्रिप्टो’ की दुनिया के 'राकेश झुनझुनवाला'

Bengaluru Tea Seller News: ये हैं ‘क्रिप्टो’ की दुनिया के 'राकेश झुनझुनवाला'
Westend61

बेंगलुरु (Bengaluru) में एक चाय की दुकान के मालिक (Tea Seller) ने पेमेंट के लिए क्रिप्टोकरेंसी (Cryptocurrency) लेना शुरू किया है. इस खबर के सामने आने से हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है. इसके साथ ही, सोशल मीडिया पर यह कहानी वायरल होने के बाद, सड़क किनारे मौजूद यह चाय की दुकान ‘फ्रस्ट्रेटेड ड्रॉपआउट’ के नाम से जानी जा रही है.

चाय की दुकान पर भुगतान के तरीके के रूप में क्रिप्टोकरेंसी स्वीकार करने के बाद, अब हर तरह इससे जुड़ी जानकारी लेने वाले लोगों की भीड़ भी बढ़ गई है. आपको बता दें, कि इस दुकान के मालिक का नाम शुभम सैनी (Shubham Saini) है. उनका कहना है, कि उनके इन्वेस्टमेंट में अच्छी बढ़त ने उन्हें क्रिप्टो की क्षमता का एहसास कराया.

बेंगलुरु के रहने वाले शुभम ने कहा, कि "मैंने अपने माता-पिता से पैसे मांगना बंद कर दिया था, यहां तक ​​कि अपनी कॉलेज की फीस भी खुद चुकाई और एक शानदार जिंदगी जी है. क्रिप्टो ट्रेडिंग में निवेश करने के लिए, मैंने बीसीए के अंतिम सेमेस्टर की पढ़ाई को भी छोड़ दिया. मैंने सोचा, कि मैं क्रिप्टो की दुनिया का अगला ‘राकेश झुनझुनवाला’ हूं, लेकिन यह बात इतनी आसान नहीं है."

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि शुभम कि जिंदगी में बदलाव तब आया जब अप्रैल 2021 में भारत का क्रिप्टो बाज़ार बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उनके क्रिप्टो पोर्टफोलियो का 90% निवेश डूब गया. उन्होंने कहा, “मैं वहीं वापस आ गया था जहां से मैंने शुरुआत की थी, यानी 30 लाख रूपए से सीधे 1 लाख रुपये तक. मुझे विश्वास नहीं हो रहा था, कि एक रात मेरे जिंदगी में इतना कुछ बदल सकती है. इतना ही नहीं, मैंने अपने माता-पिता से पैसों की मदद भी ली और साथ ही, अपना नया आईफोन भी बेच दिया.”

दिलचस्प बात यह भी है, कि शुभम ने दुकान पर एक बोर्ड लगा रखा है, जहां वह रुपये को डॉलर के हिसाब से अपडेट करते रहते हैं. उन्होंने कहा, “कोई भी ग्राहक जो हमारी दुकान पर भुगतान करना चाहता है, उसे यूपीआई की तरह ही क्यूआर कोड को स्कैन करना होगा, रूपए को डॉलर में बदलना होगा और फिर क्रिप्टो में भुगतान हो जाएगा.”

Image Source

यह भी पढ़ें: Nykaa Share Price: 3 अक्टूबर का दिन होगा ख़ास, स्टॉक्स हरे निशान पर

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com