
सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार 19 अप्रैल को मज़बूत शुरुआत के साथ खुलने के बावजूद भी, कुछ ही समय में शेयर बाज़ार (Share Market) ज़रा लड़खड़ा गया. इसी के साथ, बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) दोनों ही सूचकांकों पर भारी दबाव बना नज़र आया. गौरतलब है, कि शुरुआती कारोबार में ही कुछ बड़े स्टॉक लाल रंग में कारोबार कर रहे हैं.
यूँ तो, मंगलवार की सुबह शेयर बाज़ार की शुरुआत सोमवार की तुलना में अच्छी हुई. सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों ही अच्छी मजबूती के साथ खुले और सेंसेक्स का स्तर, 57,459.89 तक भी गया. मगर, फिर अचानक ही यह लड़खड़ा कर नीचे भी गिर पड़ा. दूसरी तरफ, शेयर बाज़ार में निफ़्टी पर भी दबाब बना हुआ है.
गौरतलब है, कि सोमवार 18 अप्रैल की शाम को बीएसई 57,166.74 के स्तर पर बंद हुआ था. तो वहीं, आज बाज़ार खुलने के समय पर बीएसई 215 अंकों की बढ़त के साथ 57,381.77 के स्तर पर खुला. ऐसे में उम्मीदें थी, कि आज शायद शेयर बाज़ार मजबूत रहे. मगर, एक घंटे के भीतर ही जब सेंसेक्स 57,027.86 के स्तर तक लुढ़क गया, तो शेयर बाज़ार लड़खड़ा गया. आपको बता दें, कि खबर लिखे जाने तक बीएसई 91.06 अंक या 0.16% की गिरावट के साथ 57,075.68 के स्तर पर है.
दूसरी तरफ, निफ़्टी 50 भी 17,258.95 स्तर के साथ खुलकर 17,275.65 के स्तर तक चढ़ा. मगर, फिर लुढ़कते हुए 17,152.60 के स्तर तक आ गिरा. वहीं, खबर लिखे जाने तक एनएसई 1.90 अंकों या 0.01% की गिरावट के साथ 17,171.75 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. हालांकि, निफ़्टी नेक्स्ट 50 के रुख ज़रा अलग चल रहे हैं. जहाँ, सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों लुढ़क रहे हैं. तो वहीं, निफ़्टी नेक्स्ट 50, 238.80 अंकों या 0.55% की बढ़त के साथ 43,528.20 के स्तर पर चढ़ा हुआ है.
अप्रैल महीने की शुरुआत में शेयर बाज़ार में रंग जमाने वाले स्टॉक, इस सप्ताह टॉप गेनर्स की सूची में शुमार हैं. शेयर बाज़ार के टॉप लूजर्स की सूची में सबसे ऊपर एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक के शेयर हैं, जो कि 3.64% और 2.61% की गिरावट के साथ लाल रंग में कारोबार कर रहे हैं. इनके अलावा, इनफ़ोसिस, कोटक बैंक, डॉ रेड्डी, भारती एयरटेल के शेयरों के साथ में पावरग्रिड, एनटीपीसी और एशियन पेंट्स के स्टॉक भी गिरावट के साथ लाल रंग में बने हुए हैं.
वहीं दूसरी तरफ, रिलायंस कंपनी के स्टॉक 2.37 % की मज़बूती के साथ टॉप गेनर्स में सबसे टॉप पर हैं. वहीं एसबीआई बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक और अल्ट्राटैक सीमेंट के शेयर भी हरे रंग में कारोबार कर रहे हैं. इनके अलावा विप्रो, इंडस बैंक, टाटा स्टील के शेयरों ने बाज़ार में मज़बूती बनाई हुई है.