Share Market Update: नए वित्तीय वर्ष पर खुले बाज़ार, शीर्ष स्टॉक्स के क्या हैं हाल?

Share Market Update: नए वित्तीय वर्ष पर खुले बाज़ार, शीर्ष स्टॉक्स के क्या हैं हाल?

सप्ताह के पिछले 4 दिन बाज़ार में शानदार बढ़ोतरी के बाद, शुक्रवार 1 अप्रैल के दिन भी शेयर बाज़ार (Share Market) में रौनक छाई हुई है. वहीं शेयर बाज़ार के शीर्ष स्टॉक बेहद तेजी के साथ आगे बढ़ते हुए अपने उच्चतर स्तर पर विराजमान देखे गए. जहां आज बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 58,530.73 के स्तर पर खुला. तो वहीं, एनएसई (NSE) का निफ़्टी 50 भी 17,436.90 के स्तर पर खुलकर और भी ऊपर चढ़ गया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि कल बीएसई सेंसेक्स 58,568.51 अंक पर बंद हुआ था. वहीं इस समय बाज़ार सूचकांक अपने उच्चतम स्तर पर है. खबर लिखे जाने तक, बीएसई सेंसेक्स 228.88 अंकों या 0.39% की बढ़ोतरी के बाद, 58,797.39 के स्तर पर कारोबार कर रहा था. तो दूसरी तरफ, एनएसई 66.95 अंकों या 0.38% की बढ़त के साथ 17,531.70 के स्तर पर मौजूद नज़र आया.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज शेयर बाज़ार में वोडाफोन आइडिया (शेयरों की संख्या: 16.87 करोड़), अदानी पावर (शेयरों की संख्या: 4.41 करोड़), आईडीएफसी फर्स्ट बैंक (शेयरों की संख्या: 3.09 करोड़), यस बैंक (शेयरों की संख्या: 2.18 करोड़) और भेल (शेयरों की संख्या: 2.04 करोड़) एनएसई पर सबसे अधिक कारोबार वाले स्टॉक्स में मौजूद थे.

वहीं शेयर बाज़ार में जीटीएल इंफ्रा (शेयरों की संख्या: 2.03 करोड़), एनटीपीसी (शेयरों की संख्या: 1.58 करोड़), रिलायंस पावर (शेयरों की संख्या: 1.51 करोड़), मदरसन सुमी वायरिंग इंडिया लिमिटेड (शेयरों की संख्या: 1.41 करोड़) और फ्यूचर कंज्यूमर (शेयरों की संख्या: 1.23 करोड़) के स्टॉक्स भी अच्छी स्थिति में नज़र आ रहे हैं.

Share Market में शीर्ष स्टॉक्स के हाल

एनटीपीसी, पावरग्रिड, बीपीसीएल, एचडीएफसी लाइफ और इंडस बैंक जैसे स्टॉक्स के नाम, आज टॉप गेनर्स में जबरदस्त तरीके से छाए हुए हैं. इसके अलावा एशियन पेंट्स, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, कोटक महिंद्रा बैंक, टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा और बजाज ऑटो भी कारोबार में शीर्ष पर मौजूद दिखे. वहीं इसके विपरीत हीरो मोटो, एसबीआई लाइफ और टाइटन टॉप लूज़र स्टॉक्स की श्रेणी में हैं.

गौरतलब है, कि आज 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हुआ है, तो वहीं वैश्विक बाज़ार से भी सकारात्मक संकेत मिल रहे हैं. ऐसे में निवेशकों का इस समय किया गया कोई भी निवेश उन्हें अच्छा मुनाफ़ा भी दिला सकता है, अगर वह जोख़िम को सही ढंग से समझकर किया जाए. माना यह भी जा रहा है, कि इस वक़्त शेयर बाज़ार में स्टॉक्स शीर्ष पर हैं और इससे निवेशकों की चांदी भी हो सकती है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com