
सप्ताह के पहले दिन बाज़ार गुलज़ार करने के बाद, सेंसेक्स फिर से अपना रुख मोड़ चुका है. फ़िलहाल शेयर बाज़ार (Share Market) में लगातार दूसरे दिन भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं गिरावट इतनी तगड़ी है, कि सेंसेक्स फिर से 60000 के स्तर से नीचे पहुंच चुका है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि मंगलवार शाम बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 435.24 अंक या 0.72% की गिरावट के साथ 60,176.50 पर बंद हुआ था. तो वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी, 96 अंक या 0.53% फिसलकर 17,957.40 पर रुककर बंद हुआ था. गौरतलब है, कि आज सुबह बीएसई सेंसेक्स 361 अंकों की गिरावट के बाद 59,815.71 के स्तर पर खुला. तो दूसरी तरफ, एनएसई 17,842.75 के स्तर पर खुलाता दिखा.
आपको बता दें, कि खबर लिखे जाने तक बीएसई और एनएसई का स्तर और भी अंकों से लुढ़क चुका था. वहीं इस समय बीएसई 59,657.49 पर, तो एनएसई 17,827.85 के स्तर पर नज़र आ रहा था.
फ़िलहाल शेयर बाज़ार में टाटा स्टील, अडानी इंटरप्राइजेज, ओरिसा बंगाल कैरियर, कोस्टल कारपोरेशन, टाटा पावर और पीवीपी वेंचर्स कंपनीयों के स्टॉक इस समय ख़ास चर्चा में हैं. वहीं, बंधन बैंक, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज, एमआईसी इलेक्ट्रॉनिक्स के स्टॉक्स ने भी अपना नाम बज़िंग स्टॉक्स की सूची में जोड़ लिया है.
शेयर बाज़ार में बीएसई सेंसेक्स स्टॉक्स में, एनटीपीसी 152 अंकों के साथ सबसे ऊपर है. तो वहीं, टाटा स्टील, भारती एयरटेल, सन फार्मा और एशियन पेंट्स भी टॉप गेनर्स में शामिल हैं. दूसरी तरफ, सोमवार को टॉप गेनर्स में रह चुके एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस और एक्सिस बैंक आज टॉप लूजर्स में हैं.