हिंडनबर्ग मामले में अडानी ग्रुप को मिली राहत, जांच में सेबी को नहीं मिला कोई सबूत

हिंडनबर्ग मामले में अडानी ग्रुप को मिली राहत, जांच में सेबी को नहीं मिला कोई सबूत

पिछले कुछ दिनों से अडानी ग्रुप (Adani Group) के शेयरों में लगातार गिरावट देखी जा रही थी. लेकिन अब गौतम अडानी (Gautam Adani) की 4 कंपनियों के शेयरों में 14 फीसदी का उछाल आया है. इसके साथ ही, अडानी ग्रुप के लिए एक और बड़ी राहत की खबर सामने आई है. दरअसल, हिंडनबर्ग और अडानी ग्रुप (Adani-Hindenburg) के मामले की जांच कर रही बाज़ार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) को कंपनी के खिलाफ कोई भी सबूत नहीं मिला. 

मंगलवार को जारी हुई ब्लूबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, सेबी फिलहाल दोनों पक्षों के आरोपों की जाँच कर रहा है. इस दौरान, अब तक सेबी को गौतम अडानी के नेतृत्व वाली अडानी एंटरप्राइज़ेज़ (Adani Enterprises) के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिला है. 

यहाँ पढ़ेंः अडानी समूह मार्च तक चुकाएगा 790 मिलियन डॉलर शेयर-समर्थित ऋण

आपको बता दें, कि इस मामले में सेबी द्वारा अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. फिलहाल, सेबी अडानी ग्रुप की सूचीबद्ध कंपनियों के अनुपालन और उनके शेयरों की ट्रेंडिंग से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रहा है. ग़ौरतलब है, कि 24 जनवरी को हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की एक रिपोर्ट सार्वजनिक हुई थी, जिसमें अडानी ग्रुप पर स्टॉक से फेरफेर और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था. इस रिपोर्ट ने केवल अडानी ग्रुप पर ही नहीं बल्कि भारतीय बैंकों और एलआईसी (LIC) पर भी बुरा प्रभाव डाला था.

इसी बीच, मंगलवार को अडानी ग्रुप की 9 में 7 कंपनियों के शेयरों में उछाल देखी गया. बीएसई (BSE) पर शेयर 14.60 फीसदी की तेज़ी के साथ 1368.50 रुपये पर पहुँचे. वहीं, अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) के शेयरों में 5 फीसदी की वृद्धि देखी गई. अडानी पोर्ट (Adani Port) के शेयरों में बीएसई में 4.98 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. जबकि अडानी पॉवर (Adani Power) हरे निशाने पर बंद हुआ. इसके अलावा, अंबुजा सीमेंट (Ambuja Cement) के स्टॉक में भी 3.76 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई.

Image Source


यह भी पढ़ेंः हिंडनबर्ग मामले के बीच अडानी ग्रुप को एसबीआई से मिली बड़ी राहत

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com