RBI Digital Rupee News: एसबीआई के चेयरमैन का दावा, भविष्य में पलटेगा पासा

RBI Digital Rupee News: एसबीआई के चेयरमैन का दावा, भविष्य में पलटेगा पासा
Bloomberg

Image Source

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बीते 1 दिसंबर को देश के कुछ चुनिंदा शहरों से डिजिटल रुपए (Digital Rupee) की शुरुआत की है. जहाँ आरबीआई के इस फैसले का देश के हर हिस्से में स्वागत किया गया. वहीं उनके इस प्रोजेक्ट में एक अहम भूमिका निभाने वाले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) के चेयरमैन ने भी इस कदम की तारीफ की. उन्होंने उम्मीद जताई है, कि डिजिटल रुपया देश के भविष्य के लिए बेहद फायदेमंद साबित होगा.

दरअसल, एसबीआई के चेयरमैन दिनेश कुमार खारा (Dinesh Khara) ने भारतीय रिजर्व बैंक के इस कदम की तारीफ़ करते हुए कहा, “डिजिटल रुपये का प्रभाव काफ़ी टिकाऊ होने वाला है, जिससे ग्राहकों को काफ़ी कम लागत पर मौद्रिक नीति का ज़्यादा लाभ मिल पाएगा. साथ ही यह डिजिटल रुपया देश के अलग-अलग उद्योगों के लिए भी फायदेमंद होगा. कुल मिलाकर कहा जाए, तो भविष्य में व्यापार के क्षेत्र के लिए ई-रूपी (E-Rupee) एक गेमचेंजर साबित होगा.” यह बयान उन्होंने मीडिया से इसी विषय पर बात करते हुए दिया.

गौरतलब है, कि आरबीआई ने 29 नवंबर को डिजिटल रुपये की पायलट परियोजना, केंद्रीय बैंक डिजिटल मुद्रा (CBDC) की घोषणा की थी. उन्होंने कहा था, कि नकद रुपये की तरह इसमें किसी भी तरह का कोई ब्याज नहीं मिलेगा. साथ ही इसे ग्राहकों के बैंक खाते में जमा पैसों के साथ बदला जा सकेगा. वहीं इसके बाद डिजिटल रुपये को गुरुवार को क्लोज्ड यूजर ग्रुप (CUG) के लिए मुंबई, दिल्ली, भुवनेश्वर और बैंगलोर में लॉन्च किया गया.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि खुदरा डिजिटल रुपये की शुरुआत देश के कुछ चुनिंदा बैंकों से ही की गई थी. इसमें एसबीआई, येस बैंक (Yes Bank), आईडीएफसी (IDFC) और आईसीआईसीआई (ICICI) बैंक का नाम शामिल है. वहीं इस प्रोजेक्ट के दूसरे चरण में कोटक महिंद्रा (Kotak Mahindra) और एचडीएफसी (HDFC) जैसे बैंकों को भी शामिल किया जा सकता है. इन चार अन्य बैंकों के अलावा देश के और 9 शहरों में इस परियोजना को जल्द ही लागू किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: डिजिटल रुपये को लेकर आरबीआई का बड़ा ऐलान, जानिए इस्तेमाल करने का तरीका

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com