
शेयर बाज़ार (Share Market) में आज 29 सितंबर 2022 को, नायका (Nykaa) के स्टॉक्स काफ़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते नज़र आए. इनकी कीमतों में सुबह 4% से अधिक उछल देखी गई, जिसके बाद यह 1349.90 रूपए के स्तर पर पहुंच गए. आपको बता दें, कि कंपनी जल्द ही बोनस शेयरों की घोषणा कर सकती है और यही वजह है, कि स्टॉक्स आज हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं.
नायका की पैरेंट कंपनी एफएसएन ई-कॉमर्स वेंचर्स (FSN E-Commerce Ventures) ने एक फाइलिंग में कहा है, कि शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने पर विचार करने और मंजूरी देने के लिए कंपनी का निदेशक मंडल 3 अक्टूबर को विचार करेगा. कंपनी की ओर से दिए गए बयान में ऐसा कहा गया है, कि "हम आपको सूचित करना चाहते हैं, कि कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक सोमवार 03 अक्टूबर 2022 को आयोजित की जाएगी, जिसमें और बातों के साथ-साथ कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को बोनस शेयर जारी करने पर विचार होगा.”
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि नायका एक भारतीय ई-कॉमर्स कंपनी है, जिसकी स्थापना साल 2012 में फाल्गुनी नायर (Falguni Nayar) ने की थी. यह कंपनी वेबसाइट, मोबाइल ऐप और ऑफ़लाइन स्टोर्स पर ब्यूटी, वेलनेस, फिटनेस, पर्सनल केयर, हेल्थ केयर, स्किन केयर, हेयर केयर प्रोडक्ट्स के निर्माण, बिक्री और वितरण के बिज़नेस से जुड़ी है.
गौरतलब है, कि नायका की एमडी (MD) और सीईओ (CEO) फाल्गुनी नायर और उनके पति की कंपनी में 54% हिस्सेदारी है. वहीं, एक निवेश बैंकर के रूप में अपना करियर शुरू करने वाली फाल्गुनी को अपने स्टार्टअप के माध्यम से भारत की सबसे अमीर स्व-निर्मित अरबपति होने का मुकाम हासिल हो चुका है. इतना ही नहीं, कंपनी का प्रचार बड़े फिल्मस्टार जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor), भूमि पेद्नेकर (Bhumi Pednekar), आदि भी करते हैं. इसके साथ ही, जोमैटो (Zomato) के बाद नायका इस साल के बड़े आईपीओ (IPO) में भी शामिल है.
यह भी पढ़ें: Flipkart Sale: ‘घड़ी डिटर्जेंट’ में बदला ‘लैपटॉप', जानें क्या है पूरा मामला