
भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक नील मोहन (Neal Mohan) अब वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब के नए सीईओ (Youtube New CEO) होंगे. आपको बता दें, कि वह सुसान वोजिकी (Susan Wojcicki) की जगह लेंगे जो 9 साल बाद इस्तीफा देकर अपने पद से हट रहीं हैं. वहीं, नील अभी यूट्यूब (YouTube) के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर हैं और लंबे वक्त से सुसान के सहयोगी रहे थे.
इस खबर के सामने आने के बाद, अब नील मोहन भी भारतीय मूल के उन सीईओ की सूची में शामिल हो चुके हैं, जो दुनियाभर की दिग्गज कंपनियों को संभाल रहे हैं. अब फिर वो चाहें माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) के सीईओ सत्या नडेला (Satya Nadella) हों, एडोब (Adobe) के सीईओ शांतनु नारायण (Shantanu Narayen) या अल्फाबेट (Alphabet) के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) हों जो भारत के बाहर भी देश को अलग पहचान दिला रहे हैं.
स्टैंडफोर्ड विश्वविद्यालय से पढ़ाई
साल 1996 में नील ने संयुक्त राज्य अमेरिका में स्टैंडफोर्ड विश्वविद्यालय (Stanford University) से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन किया. इसके बाद, उन्होंने 2005 में स्टैनफोर्ड यूनिवर्सिटी ग्रेजुएट स्कूल ऑफ बिजनेस (Stanford University Graduate School of Business) से एमबीए की पढ़ाई पूरी की.
यहाँ पढ़ेंः रेखा झुनझुनवाला की संपत्ति में इज़ाफा, हुई 1000 करोड़ की वृद्धि
ऐसा रहा नील मोहन का करियर
नील मोहन ने गूगल जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के लिए काम किया और अपने शुरुआती करियर में माइक्रोसॉफ्ट में एक शॉर्ट इंटर्नशिप भी पूरी की थी. इसके साथ ही, गूगल (Google) में प्रदर्शन और वीडियो विज्ञापन प्रभाग का निरीक्षण करते थे, जहां वह यूट्यूब, गूगल प्रदर्शन नेटवर्क (Google Display Network), एडसेंस (AdSense), ऐडमोब (AdMob) और डबलक्लिक (DoubleClick) विज्ञापन तकनीकी प्रोडक्ट सेवाओं के प्रभारी थे.
यूट्यूब सीईओ मिलती है इतनी सैलरी
नील मोहन को यूट्यूब के नए सीईओ के तौर पर अनुमानित सलाना पैकेज 1942.2 करोड़ रूपए मिल सकती है. इससे पहले, सुसान वोज्स्की को भी इतने रुपये सलाना सैलरी मिलती थी. वहीं, नील की कुल संपत्ति एक अनुमान के अनुसार अभी 2898.35 करोड़ रुपये है.
यह भी पढ़ेंः 17 फरवरी को अडानी-हिंडनबर्ग मामले में कांग्रेस नेता की याचिका पर होगी सुनवाई