
मॉरीशस स्थित, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक (Foreign Portfolio Investor) यानी एफपीआई (FPI) के एलिवेशन कैपिटल वी एफआईआई होल्डिंग्स लिमिटेड (Elevation Capital V FII Holdings Limited) ने केडीडीएल (KDDL) शेयरों में अच्छा मुनाफ़ा कमाया है. आपको बता दें, कि पिछले एक साल से यह स्टॉक भारतीय शेयर बाज़ार (Share Market) के मल्टीबैगर स्टॉक्स (Multibagger Stocks) में से एक है.
गौरतलब है, कि मॉरीशस स्थित एफआईआई ने इस कंपनी के लगभग 3.60 लाख शेयर, 850 रूपए के स्तर पर बेचे हैं. इसका सीधा मतलब यह हुआ, कि एफआईआई ने केडीडीएल के 30.60 करोड़ रूपए के शेयर बेचे हैं.
इसके साथ ही, अप्रैल से जून 2022 के लिए केडीडीएल के शेयरधारिता पैटर्न में, एलिवेशन कैपिटल के पास कंपनी के 10,08,400 शेयर हैं, जो कंपनी की कुल पूंजी का 7.92% है. यही वजह है, कि कंपनी के 3.60 लाख शेयरों को बेचने के बाद, एफआईआई के पास अब केडीडीएल लिमिटेड के 6,48,400 शेयर बचे हैं. यह कंपनी की कुल चुकता पूंजी का लगभग 5.09% है.
केडीडीएल शेयर
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि पिछले केवल 1 महीने में केडीडीएल के इस शेयर की कीमत 895 रूपए से 928 रूपए तक पहुंच गई है. इसका मतलब हुआ, कि इस समय स्टॉक कि कीमत में लगभग 3.50% की बढ़ोतरी हुई है. बात पिछले 6 महीनों की करें, तो यह स्टॉक 4% गिरा भी है, लेकिन इसके बावजूद इस स्टॉक ने पिछले 1 साल में शेयरधारकों के पैसे को दोगुना किया है.
यह मल्टीबैगर स्टॉक, पिछले 1 साल में 463.90 रूपए प्रति शेयर से बढ़कर 928 रूपए प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया है. ऐसे में, इस स्टॉक में लगभग 100% से अधिक की वृद्धि दर्ज हुई. इसके अलावा, बात बीते 2 सालों की करें, तो कोरोना महामारी के बावजूद भी इसने अपने शेयरधारकों को अच्छा मुनाफ़ा दिया है. दरअसल, पिछले 2 सालों में यह मल्टीबैगर स्टॉक, 186 रूपए से बढ़कर 928 रूपए के स्तर पर पहुंच गया, जो 5 गुना चढ़कर अपने शेयरधारकों को 400% का बड़ा मुनाफ़ा दे रहा है.
यह भी पढ़ें: Flipkart Sale: ‘घड़ी डिटर्जेंट’ में बदला ‘लैपटॉप', जानें क्या है पूरा मामला