LPG Cylinder Price Hike: अप्रैल से क्या फिर महंगी होगी रसोई गैस?

LPG Cylinder Price Hike: अप्रैल से क्या फिर महंगी होगी रसोई गैस?

भारत में लगातार बढ़ते हुए पेट्रोल और डीजल के दाम के बाद, अब रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी की बारी आ चुकी है. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है, कि वैश्विक अर्थव्यवस्था धीरे-धीरे Covid-19 संकट से उबर रही है. साथ ही दुनिया में ऊर्जा की मांग बढ़ रही है. चूंकि, इस मांग को पूरा करने के लिए 2021 में अभी तक कोई उपाय नहीं किया गया है, इसका असर अब आम आदमी पर पड़ेगा. अप्रैल में सिलेंडर के दाम बढ़ने की उम्मीद है. हम देश में पहले से ही महंगे दाम पर LPG गैस खरीद रहे हैं. LPG cylinder की कीमत कच्चे तेल से संबंधित है. देश में गैस के दाम आसमान छू रहे हैं, जिससे मौजूदा बाजार से गैस की खरीदारी में गिरावट देखने को मिली है. इसी वजह से पूरा विश्व इस समय Global Gas Crunch की परेशानी का सामना कर रहा है.

विशेषज्ञों के अनुसार, गैस की अंतरराष्ट्रीय कीमत 2.8 प्रति MMBTU बढ़कर 66 से 77 होने की उम्मीद है. Reliance Industries का अनुमान है, कि गहरे समुद्र में गैस की कीमत गैस की कीमत 6.13 डॉलर से बढ़कर करीब 10 डॉलर हो जाएगी. कंपनी अगले महीने गैस की नीलामी करेगी. कंपनी ने गैस की कीमत को फ्लोर प्राइस और कच्चे तेल की कीमत से जोड़ा है. कच्चे तेल की कीमत 144 प्रति MMBTU है. यह खबर भी आ रही है, कि LPG Cylinder के साथ-साथ Fertilizer Subsidy Bill में भी इजाफा होगा. कुल मिलाकर इन सबका असर आम आदमी पर भी पड़ने वाला है.

इसके साथ ही, देश में नेचुरल गैस की कीमतों में भी हर वर्ष अप्रैल और अक्टूबर में इजाफा होता है. यदि LPG cylinder की कीमत तय करनी हो, तो यह काम भी अप्रैल और अक्टूबर में ही किया जाता है. अगर बात करें अप्रैल में तय होने वाली कीमतों की, तो आपको बता दें यह कीमत दिसंबर 2021 में गैस की अंतरराष्ट्रीय कीमतों पर ही आधारित होंगी. Indraprastha Gas Limited के निदेशक A.K Jena के मुताबिक, घरेलू नेचुरल गैस की कीमत में एक डॉलर की तेजी पर CNG की कीमत 4.5 रुपये प्रति किलो बढ़ जाएगी. इसका मतलब है, कि CNG की कीमत में 15 रुपये प्रति किलो तक इजाफा हो सकता है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com