Bharat Gaurav Yojna: अगर आप भी चाहते हैं विदेश घूमना, तो बिना देर किये IRCTC पर बुक कराएं अपनी टिकट

Bharat Gaurav Yojna: अगर आप भी चाहते हैं विदेश घूमना, तो बिना देर किये IRCTC पर बुक कराएं अपनी टिकट

भारतीय रेलवे (Indian Railway) अपने विस्तार क्षेत्र को और अधिक फैलाते हुए अब विदेशों में भी रफ्तार भरने की तैयारी कर रही है. आपको बता दें, कि अब आप इंडियन रेलवे के जरिए विदेश की यात्रा भी आसानी से कर सकेंगे. दरअसल, ‘भारत गौरव योजना’ (Bharat Gaurav Yojna) की शुरुआत होने जा रही है.

इस योजना के तहत, आप भारत के पड़ोसी देश नेपाल में ट्रेन से यात्रा का लाभ ले सकेंगे. अगर आप भी इस ट्रेन के जरिए नेपाल की यात्रा करना चाहते हैं, तो आप 21 जून से पहले अपना टिकट बुक करा लें.

दो देशों को जोड़ेगी ये ट्रेन

आपको बता दें, कि भारतीय रेलवे ने भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) की ‘भारत गौरव योजना’ को मंजूरी दे दी है, जिसके बाद आप ट्रेन से नेपाल के पर्यटक स्थलों पर जा सकेंगे. यानी रेलवे आपको बेहद ही कम खर्च में नेपाल के तीर्थ स्थलों के दर्शन कराएगा. वहीं ऐसा पहली बार है, जब IRCTC की ट्रेन दो देशों को जोड़ने जा रही है.

दिल्ली से होगी इस सफर की शुरुआत

इस स्पेशल ट्रेन की शुरुआत 21 जून को होगी, जो दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से यात्रा की शुरुआत करेगी. आपको बता दें, कि ये ट्रेन श्री रामायण यात्रा सर्किट से निकलते हुए 23 जून को नेपाल पहुंचेगी. ये ट्रेन दोनों देशों के बीच 8000 किलोमीटर का सफर तय करेगी. वहीं, इस ट्रेन से एक बार में अधिकतम 600 यात्री यात्रा कर सकेंगे.

इन तीर्थ स्थानों की कराई जाएगी यात्रा

नेपाल की इस ख़ूबसूरत यात्रा में, यात्री पहली बार बिना ट्रेन बदले भारत से नेपाल का सफर तय कर सकेंगे. वहीं, ये ट्रेन प्रभु श्री राम के जीवन से जुड़े प्रमुख स्थलों का भ्रमण करवाएगी. इस स्पेशल ट्रेन का रूट श्रीराम के जुड़े तीर्थ स्थलों को ध्यान में रखकर तय किया गया है. ये ट्रेन अयोध्या, बक्सर, जनकपुर, सीतामढ़ी, काशी, प्रयाग, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम, भद्राचलम समेत प्रमुख स्थलों को कवर करेगी. वहीं नेपाल विदेश मंत्रालय ने कहा, कि यह एक अच्छी पहल है, जो भारत से नेपाल तक भगवान श्री राम के जीवन से जुड़े प्रमुख तीर्थ स्थलों को कवर करेगी.

आपको बता दें, कि ट्रेन में सफर करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा. वहीं, सफर से पहले IRCTC भी सभी पर्यटकों को एक फेस मास्क, हैंड ग्लव्स और हैंड सैनिटाइजर जैसे सेफ्टी किट दिए जायेंगे. यह ट्रेन उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सहित राज्यों को कवर करेगी.

अगर आप भी इस ट्रेन से सफर का आनंद लेना चाहते हैं और कम खर्च में नेपाल घूमना चाहते हैं, तो आप IRCTC की वेबसाइट से बुकिंग कर सकते हैं. यह सुविधा पहले आओ पहले पाओ के आधार पर होगी. वहीं, इस यात्रा के लिए आपको लगभग 65 हजार रुपये प्रति व्यक्ति खर्च करना होगा. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि भारत सरकार (GOI) की तरफ से घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए ‘भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन’ योजना शुरू की गई है. जिसके तहत, केंद्र सरकार ने "देखो अपना देश" पहल की शुरुआत की है.

पिछले कुछ सालो में भारतीय रेलवे ने उठाए बेहतरीन कदम

आपको बता दें, कि पिछले कुछ सालों में भारतीय रेलवे ने अपनी सुविधाओं को बेहतर किया है. बीते सालों में भारतीय रेलवे में तकनीकों में बदलाव देखने को मिला है. जिसके तहत, टिकट बुक करवाते समय भले ही आपको कंफर्म टिकट न मिले, मगर यह जरूर पता चल जाता है, कि वेट लिस्ट टिकटों के कन्फर्म होने की संभावना कितनी है.

वहीं, ट्रेनों में दिए जाने वाले खाने की क्वालिटी को भी लेकर भारतीय रेलवे ने कई सुधार किए हैं. हाल ही में भारतीय रेलवे ने ज्यादा सामान होने पर नए दिशानिर्देश जारी किए हैं, ताकि अधिक सामान होने पर अन्य यात्रियों को कोई दिक्कत ना हो.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com