
आज शुक्रवार 24 जून को इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOC) के स्टॉक्स, शेयर बाज़ार में 0.93% की उछाल के साथ 108.35 के स्तर पर नज़र आए. वहीं इस दौरान, इन्हें 108.5 रूपए के उच्चतम और 107.3 रूपए के निचले स्तर पर देखा गया. इसके अलावा, इस स्टॉक के लिए इक्विटी पर रिटर्न 18.79% रहा, वहीं काउंटर पर करीब 404,573 शेयर भी बदले हैं.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि मार्च 2022 में खत्म हुए वित्तीय वर्ष 2021-22 की चौथी तिमाही में इंडियन ऑयल का शुद्ध मुनाफा, 31.4% घटकर 6022 करोड़ रूपए था. वहीं एक साल पहले की इसी अवधि में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 8781 करोड़ रूपए था. इसके बाद, जनवरी-मार्च 2022 की तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 25.6% बढ़कर 2.06 लाख करोड़ पहुँच गया, जो साल भर पहले इस वक़्त 1.64 लाख करोड़ रूपए था. इसके साथ ही, आपको यह भी बता दें कि कंपनी अपनी मथुरा रिफाइनरी में ग्रीन हाइड्रोजन प्लांट का निर्माण भी जल्द करेगी.
ऑयल मार्केटिंग कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन यानी आईओसी के निदेशक मंडल ने, 1:2 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की है. इसका मतलब है, कि कंपनी के निवेशकों के पास मौजूद हर 2 शेयरों के लिए, 1 नया बोनस इक्विटी शेयर जारी किया जाएगा. वहीं इस वक़्त, हर एक शेयर की फेस वैल्यू 10 रूपए है. गौरतलब है, कि बोर्ड ने बोनस शेयर हासिल करने वाले शेयरधारकों की पात्रता निर्धारित करने के लिए, अगले हफ्ते शुक्रवार 1 जुलाई 2022 को रिकॉर्ड डेट के रूप में निर्धारित किया है.
रिकॉर्ड डेट वो डेट होती है, जिस दिन कंपनी अपने शेयरधारकों की गणना करती है. वहीं इससे एक दिन पहले तक शेयर खरीदने वालों को ही बोनस शेयर मिलता है. ठीक इसी तरह, डिविडेंड के मामले में भी एक्स-डिविडेंड के बाद रिकॉर्ड डेट आती है. खबर लिखे जाने तक, आईओसी के स्टॉक एनएसई पर 108 रूपए के करीब ट्रेड कर रहे थे. वहीं आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज़ ने इसे फ़िलहाल 145 रूपए के टारगेट के साथ खरीददारी की रेटिंग दी.