हिंडनबर्ग रिसर्च ने रोकी अडानी ग्रुप की रफ़्तार, बिजनेस की बजाय इस पर हुआ फोकस

हिंडनबर्ग रिसर्च ने रोकी अडानी ग्रुप की रफ़्तार, बिजनेस की बजाय इस पर हुआ फोकस
NurPhoto

अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की एक रिपोर्ट ने अडानी ग्रुप (Adani Group) को बुरी तरह झकझोर कर रख दिया. इसके साथ ही, ग्रुप की मार्केट वैल्यू को 120 अरब डॉलर से अधिक का नुकसान भी हुआ. फिलहाल हालत यह हो गई है, कि ग्रुप अपने रेवेन्यू ग्रोथ टारगेट कम करने और कैपेक्स में कटौती करने की योजना बना रहा है. 

ब्लूमबर्ग (Bloomberg) की एक रिपोर्ट के मुताबिक, अडानी ग्रुप ने आने वाले वाले साल में 40% ग्रोथ का अनुमान जताया था लेकिन अब इसे घटाकर 15 से 20% किया जा सकता है. इसके साथ ही, इनकी कैपिटल एक्सपेंडीचर प्लान में भी कटौती करने की योजना है. 

गौतम अडानी (Gautam Adani) की अगुवाई वाला यह ग्रुप, अब अपनी फाइनेंशियल हेल्थ को दुरुस्त करने में जुटा है. मिली जानकारी के मुताबिक, इसका फोकस अब कैश बचाने, कर्ज के भुगतान और गिरवी रखे शेयरों को छुड़ाने पर होगा. आपको बता दें, कि इस रिपोर्ट के आने से पहले ग्रुप आक्रामक तरीके से अपना कारोबार फैला रहा था.

यहां पढ़ें: अडानी समूह ने हिंडनबर्ग से मुकाबला करने को थामा ‘वाचटेल’ का हाथ?

गौरतलब है, कि हिंडनबर्ग रिसर्च ने 24 जनवरी 2023 को अडानी ग्रुप के बारे में एक निगेटिव रिपोर्ट जारी की थी. इस रिपोर्ट में दावा किया गया था, कि ग्रुप ने शेयरों के साथ छेड़छाड़ की है. हालांकि, अडानी ग्रुप ने इन आरोपों का सीधे तौर पर खंडन किया है, लेकिन इस रिपोर्ट के आने के बाद ग्रुप के शेयरों में भारी देखने को मिली.  

ब्लूमबर्ग की एक अन्य रिपोर्ट के मुताबिक, अगर अडानी ग्रुप 3 महीने के लिए निवेश प्लान को रोकता है तो उसे तीन अरब डॉलर की बचत हो सकती है. वहीं, इस रकम को कर्ज के भुगतान या कैश बढ़ाने में इस्तेमाल किया जा सकता है.

तीन कंपनियों ने गिरवी रखे शेयर

अडानी ग्रुप की 3 कंपनियों ने बैंकों के पास अपने अतिरिक्त शेयर गिरवी रखे हैं. इन बैंकों ने अडानी ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) को कर्ज दे रखा है. वहीं, कंपनियों ने अपने शेयर एसबीआईकैप ट्रस्टी कंपनी (SBICAP Trustee Co) के पास गिरवी रखे हैं. इनमें अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (APSEZ), अडानी ट्रांसमिशन लिमिटेड (Adani Transmission Ltd) और अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Ltd) के नाम शामिल हैं.

Image Source


यह भी पढ़ें: “निवेशकों के हितों की कैसे करें सुरक्षा”: अडानी-हिंडनबर्ग मामले में कोर्ट ने उठाया सवाल

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com