
आज शुक्रवार 2 नवंबर 2022 के शुरुआती कारोबार में सोना की कीमत (Gold Price) और चांदी की कीमत (Silver Price) में अच्छी बढ़त देखी जा रही है. आपको बता दें, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना आज 210 रुपये की बढ़त के बाद 53,180 रुपये पर बिक रहा है. वहीं, चांदी की कीमतों में 2,200 रुपये प्रति किलोग्राम की तेजी आई है और यह 62,600 रुपये प्रति किलो पर कारोबार कर रहा है.
बात 22 कैरेट सोने की करें, तो यह 10 ग्राम आज 200 रुपये की बढ़त के बाद 48,750 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसके साथ ही मुंबई, कोलकाता और हैदराबाद में 10 ग्राम सोना 24 कैरेट और 22 कैरेट 53,180 रुपये और 48,750 रुपये में बिक रहा है. वहीं, दिल्ली में 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना 53,330 रुपये और 48,800 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसके बाद, चेन्नई में 10 ग्राम 24 कैरेट और 22 कैरेट सोना 54,050 रुपये और 49,550 रुपये पर बाज़ार में बना हुआ है.
बाज़ार से जुड़े जानकारों और अनुमान के मुताबिक, कम ब्याज दरें बुलियन की अपील को बढ़ावा देती हैं. ऐसा माना जा रहा है, कि यह गैर-उपज देने वाली संपत्ति को रखने के अवसर लागत को कम करती है, जो नवंबर में 8% से अधिक थी और यह जुलाई 2020 के बाद इसका सबसे बड़ा मासिक लाभ है. कुछ और शहरों की बात करें, तो दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में एक किलो चांदी की कीमत 62,600 रुपए है. वहीं चेन्नई, बेंगलुरु और हैदराबाद में सोना 69,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा है.
ब्लूमबर्ग (Bloomberg) की रिपोर्ट के मुताबिक, वैश्विक सोने की कीमत कॉमेक्स (Comex) पर कल गुरुवार 1 नवंबर शाम को 1.89% या 33.30 डॉलर की वृद्धि के साथ 1793.20 डॉलर प्रति औंस पर व्यापार करता दिखाई दिया.
यह भी पढ़ें: टाटा ग्रुप ने लिया बड़ा फैसला, 2025 तक हर iPhone होगा ‘मेड इन इंडिया’