गौतम अडानी ने किया सुप्रीम कोर्ट के आदेश का स्वागत, कहा - "सच्चाई की जीत होगी"
भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) ने अडानी समूह (Adani Group) पर अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग (Hindenburg) की रिपोर्ट से उत्पन्न मुद्दों की जांच के लिए एक विशेषज्ञ समिति गठित करने के सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के आदेश का आज गुरुवार 2 मार्च 2023 को स्वागत किया. उन्होंने ट्वीट किया, “माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश का अडानी ग्रुप स्वागत करता है. यह फैसला समयबद्ध तरीके से निश्चयात्मकता प्रदान करेगा. सच्चाई की जीत होगी."
https://twitter.com/gautam_adani/status/1631173663444832256?t=FQZWI9vSIiaAWRyi_QPISw&s=19
आपको बता दें, कि सेवानिवृत्त न्यायाधीश अभय मनोहर सप्रे (Abhay Manohar Sapre) की अध्यक्षता वाली समिति में दिग्गज बैंकर केवी कामथ (KV Kamath), ओपी भट (OP Bhat), इंफोसिस के सह संस्थापक नंदन नीलेकणि (Nandan Nilekani) और सेवानिवृत्त न्यायमूर्ति जेपी देवधर (JP Devadhar) शामिल होंगे. भारत के मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ (DY Chandrachud) ने कहा, कि बाजार नियामक सेबी (SEBI) अपनी चल रही जांच को दो महीने में पूरा करे और एक स्थिति रिपोर्ट दाखिल करे.
यहां पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने दिये अडानी-हिंडनबर्ग रिपोर्ट की जांच के आदेश
मिली जानकारी के मुताबिक, विशेषज्ञों की यह समिति अडानी विवाद की जांच करेगी और वैधानिक ढांचे को मजबूत करने के उपाय सुझाएगी. इसके साथ ही, सुप्रीम कोर्ट निवेशकों की सुरक्षा के लिए नियामक तंत्र की मांग करने वाली याचिकाओं पर सुनवाई कर रहा था.
सुप्रीम कोर्ट ने सेबी को यह भी जांच करने का निर्देश दिया, कि क्या नियमों का उल्लंघन हुआ है और क्या स्टॉक की कीमतों में कोई हेरफेर किया गया. इससे पहले सुप्रीम कोर्ट ने अपना आदेश सुरक्षित रखते हुए 17 फरवरी 2023 को विशेषज्ञों के प्रस्तावित पैनल पर केंद्र के सुझाव को सीलबंद लिफाफे में स्वीकार करने से इनकार कर दिया था.
गौरतलब है, कि हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा अडानी समूह के खिलाफ धोखाधड़ी लेनदेन और शेयर-कीमत में हेरफेर सहित कई आरोपों के बाद समूह के शेयरों ने शेयर बाजार (Share Market) पर दबाव डाला है. हालांकि, गौतम अडानी और समूह ने आरोपों को झूठ बताते हुए खारिज कर दिया था.
यह भी पढ़ें: हिंडनबर्ग मामले में अडानी ग्रुप को मिली राहत, जांच में सेबी को नहीं मिला कोई सबूत