ICICI Loan Fraud Case: चंदा कोचर के बाद विडियोकॉन के चेयरमैन हुए गिरफ्तार

ICICI Loan Fraud Case: चंदा कोचर के बाद विडियोकॉन के चेयरमैन हुए गिरफ्तार
The India Today Group

केंद्रीय जांच ब्यूरो (Central Bureau of Investigation) यानी सीबीआई (CBI) ने आज सोमवार 26 दिसंबर 2022 को वीडियोकॉन ग्रुप (Videocon Group) के चेयरमैन वेणुगोपाल धूत (Venugopal Dhoot) को आईसीआईसीआई (ICICI) ऋण धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तार किया है. आपको बता दें, कि धूत को आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) की पूर्व सीईओ और एमडी चंदा कोचर (Chanda Kochhar) और उनके पति दीपक कोचर (Deepak Kochhar) को सीबीआई द्वारा हिरासत में लिए जाने के 3 दिन बाद मुंबई से गिरफ्तार किया गया.

गौरतलब है, कि यह मामला साल 2009 और साल 2011 के दौरान वीडियोकॉन समूह को आईसीआईसीआई बैंक द्वारा वितरित 1,875 करोड़ रूपए के ऋण यानी लोन की मंजूरी में अनियमितताओं और भ्रष्ट आचरण से संबंधित है. अपनी प्रारंभिक जांच के दौरान, सीबीआई ने इसके पक्ष में सबूत हासिल किये हैं. 

सीबीआई ने कहा है, कि ऋण को साल 2012 में गैर-निष्पादित संपत्ति घोषित किया गया था, जिससे बैंक को 1,730 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ. इससे पहले, सीबीआई को शनिवार 24 दिसंबर 2022 को आईसीआईसीआई बैंक की पूर्व प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी चंदा कोचर और उनके पति दीपक कोचर की 3 दिन की रिमांड मिली थी.

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि सीबीआई ने शुक्रवार 23 दिसंबर 2022 को कथित आईसीआईसीआई बैंक-वीडियोकॉन मनी लॉन्ड्रिंग मामले में कोचर दंपति को गिरफ्तार किया था. वहीं, अदालत में सीबीआई के वकील ने कहा कि उनके पास दर्ज प्रथम जांच रिपोर्ट (First Investigation Report) यानी एफआईआर के अनुसार, उन्होंने आरोपी नंबर चार और पांच को गिरफ्तार कर लिया है.

आगे वकील ने यह भी कहा, "आरोपी नंबर 4 साल 2009 में आईसीआईसीआई की एमडी और सीईओ थी और पांचवां उनका पति है." गौरतलब है, कि चंदा उन समितियों का हिस्सा थीं जिन्होंने दो ऋणों को मंजूरी दी थी.” यह भी बताया गया है, कि 300 करोड़ रूपए की राशि का एक और ऋण एक कंपनी को दिया गया था, जिसका हिस्सा दीपक कोचर थे.

Image Source


यह भी पढ़ें: Reliance - Metro Deal: मेट्रो को 2850 करोड़ रुपये में खरीदेंगे मुकेश अंबानी?

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com