इस साल 2023 में धूम मचाने आ रहे हैं यह बेहतरीन स्मार्टफोन

इस साल 2023 में धूम मचाने आ रहे हैं यह बेहतरीन स्मार्टफोन
Tim Robberts

इस साल 2023 की शुरुआत के साथ ही हम सभी ने ग्लोबल मार्केट में कई सारे नये स्मार्ट फोन्स (Smart Phones) को लॉन्च होते हुए देखा है. लेकिन आज हम जिन स्मार्ट फोन की बात करने जा रहे हैं, उन स्मार्ट फोन के लॉन्च के बाद पुरे ग्लोबल मार्केट में धूम मचने वाली है. तो आईये जानते हैं, इस साल 2023 में लॉन्च होने वाले सबसे बेस्ट स्मार्टफोन के बारे में.

लॉन्च होने वाले स्मार्ट फ़ोन

 एप्पल आईफोन 15 (Apple iPhone 15) 

आपको यह जानकर बहुत खुशी होगी कि इस साल 2023 के अंत तक एप्पल आईफोन (Apple iPhone) 15 सीरीज को लॉन्च करने वाला है. ऐसा बताया जा रहा है, कि इस आने वाली सीरीज में काफी नई चीज़ें शामिल होने वाली हैं. हालाँकि लुक्स में यह शानदार सीरीज आईफोन 14 प्रो (iPhone 14 Pro) से थोड़ी मिलती जुलती ही रहेगी. 

बात करें अगर फीचर्स की, तो एप्पल आईफोन 15 प्रो सीरीज में टाइटेनियम मिडफ्रेम (Titanium MidFrame) होने की संभावना है, जो इसे और भी ज्यादा प्रीमियम लुक देगा और डिवाइस के वजन में कुछ ग्राम कम भी कर देगा. इस बार आईफोन 15 और 15 प्लस में A16 बायोनिक चिप, जबकि आईफोन15 प्रो सीरीज में नए A17 बायोनिक प्रोसेसर होने की संभावना है.

गैलेक्सी ज़ी फोल्ड 5 (Galaxy Z Fold5)

स्मार्टफोन मार्केट में इस समय टेक कंपनियों के बीच फोल्डेबल और फ्लिप फोन बनाने की होड़ मची हुई है. इसी बीच सैमसंग (Samsung) की तरफ से आने वाले शानदार स्मार्ट फोन सैमसंग गैलेक्सी ज़ी फोल्ड 5 (Samsung Galaxy Z Fold 5) को लेकर एक काफी बड़ा अपडेट सामने आया है.

आपको बता दें, कि इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी ज़ी फोल्ड 5 को लेकर कुछ लीक्स सामने आई थी जिसमें कहा गया था कि आने वाले फोल्ड 5 में 108 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा होगा, जिसमें इन-बिल्ट पेन (in-built pen) का स्लॉट भी मौजूद रहेगा.

इसके अलावा, इस फोल्ड 5 में ड्रॉपलेट स्टाइल हिंज की भी सुविधा होगी जो इसके डिस्प्ले क्रीज को कम करेगा. फिलहाल तो सैमसंग अपने गैलेक्सी ज़ी फोल्ड 5 के डिजाइन पर काम कर रही है और इस स्मार्टफोन को गैलेक्सी ज़ी फोल्ड 4 की तुलना में थोड़ा पतला बनाने की कोशिश में जुड़ी हुई है.

यह भी पढ़ें: इन ओवर-ईयर वायरलेस हेडफ़ोन के साथ अपने सुनने के अनुभव को करें अपग्रेड

(नथिंग फोन 2) Nothing phone 2

नथिंग फोन (Nothing phone) का नाम सुनते ही लोग, इस आर पार दिखने वाले फोन को याद करते हैं. आप में से शायद क़ाफी लोगों के मन में एक सवाल आ रहा होगा कि नथिंग फ़ोन 2 (Nothing Phone 2) आएगा भी या नहीं? आपको बता दें, कि नथिंग स्मार्ट फोन एक काफी सक्सेसफुल फोन रहा है, जिसके बेहतरीन डिजाइन की लोग अभी भी तारीफ़ करते हैं. 

इस साल नथिंग 2 की लॉन्च डेट साल के आखिरी में बताई जा रही है. अगर बात करें इस फोन के फीचर्स के बारे में, तो लीक्स और अफवाहें के मुताबिक नथिंग अपने आने वाले फोन का डिजाइन वही रखेगा, लेकिन पिछले फोन में कलर पैटनर्स को चेंज जरूर कर सकता है.

इस स्मार्ट फोन में बॉक्सी डिजाइन का इस्तेमाल किया जा सकता है. साथ ही इस स्मार्ट फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट देखने को मिल सकता है वो भी स्नैपड्रैगन 7 जेन 1 (Snapdragon 7 Gen 1) के साथ.  

Image Source

यह भी पढ़ें: मार्च 2023 में खरीदें 30,000 रुपये से कम कीमत वाले ये सर्वश्रेष्ठ 5G स्मार्टफोन

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com