
स्मार्टफोन की इस दुनिया में अच्छे फ़ोन (Phone) ढूंढ पाना जितना आसान है, उतना ही मुश्किल भी. मगर इतना भी मुश्किल नहीं, कि आप 20000 रुपए की क़ीमत देकर एक अच्छा फोन खरीद ही ना पाएं. आपको जरूरत है तो बस ये जान लेने की, कि 20000 रुपए के अंदर कौन-से ऐसे 5 टॉप फोन हैं, जिन्हें खरीदकर आपको पछताना न पड़े. इसी के साथ ये भी जान लें, कि कौन-से फोन आप न ख़रीदें तो बेहतर हैं?
1. मोटोरोला मोटो जी71 (Motorola Moto G71)
20,000 रुपए से भी कम की क़ीमत का यह फ़ोन, 6.40 इंच,1080x2400 पिक्सल के साथ टॉप 5 फोन की लिस्ट में आता है.
2. शीओमी रेडमी नोट 12 प्रो मैक्स 5जी (Xiaomi Redmi Note 12 Pro Max 5G)
6 जीबी रेम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ अगर 20,000 रुपए की क़ीमत में अगर आपको 5जी फोन मिल रहा हो, तो फिर बात ही क्या?
3. वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट 5जी (OnePlus Nord CE 2 Lite 5G)
वनप्लस के फोन की लोगों में डिमांड है, इस कारण इसे काफ़ी लोग खरीदना चाहते हैं. 5000 एमएएच बैटरी और बेहतरीन किस्म के फीचर्स के साथ, 19,999 रुपए में वनप्लस नॉर्ड सीई 2 लाइट 5जी एक बेहद ही उम्दा फोन है.
4. सैमसंग गैलेक्सी ए13 (Samsung Galaxy A13)
सैमसंग के इस फ़ोन की क़ीमत 20,000 रुपए से कम बताई जा रही है. वहीं, टॉप 5 फोन की हमारी लिस्ट में यह फ़ोन भी शुमार है.
5. ओप्पो रेनो 7 प्रो 5जी (OPPO Reno 7 Pro 5G)
टॉप 5 फोनों की हमारी इस लिस्ट में यह फोन आखिरी, मगर फिर भी किसी से कम नहीं है. ओप्पो रेनो 7 प्रो 5जी अपने फीचर्स के कारण पूरी तरह से पैसा वसूल फ़ोन है.
1. हुआवेई ऑनर 5X ( Huawei Honor 5X)
दिखने में अच्छा और क़ीमत में किफायती लगने वाले इस फ़ोन के लिए ऊँची दुकान और फीका पकवान बिल्कुल सटीक तो नहीं पर गलत भी नहीं होगा. हालांकि इस फ़ोन के फीचर्स तो बहुत-से हैं,जो अच्छे से अच्छे फ़ोन में न हो.
2. कूलपेड मैक्स (CoolPad Max)
20,000 से भी थोड़ी ज्यादा ही क़ीमत रखने वाले इस फ़ोन का कैमरा तो अच्छा है. मगर, प्रोसेसर कुछ ख़ास नहीं. इसी के साथ, आपको इसे खरीदने के बाद महसूस होगा, कि यह एक टॉप किस्म का फोन नहीं है. तो इसे भी आप फ़िलहाल अपनी विशलिस्ट से अलग रख सकते हैं, मगर यह फ़ोन है बहुत शानदार.
3. एप्पल
एप्पल के आईफ़ोन के बहुत-से अपडेट हर साल लॉन्च होते हैं. जैसे ही आप एक फ़ोन खरीदेंगे, आप सोचना शुरू कर देंगे दूसरा फ़ोन जो लॉन्च होने वाले है वो ज़्यादा बढ़िया है. फिर 20,000 रुपए में एप्पल का फ़ोन आना ज़रा आसान नहीं. तो अगर कोई आपको एप्पल का फोन 20,000 रुपए में दे, तो ज़रा बचकर रहें. हालांकि बजट अच्छा हो, तो एप्पल का फ़ोन शानदार विकल्प है.