
यूँ तो बचत और निवेश दो ऐसे तरीके हैं, जिनका फ़ायदा तंगी वाले दिनों में ख़ास तरीके से उठाया जा सकता है. मगर निवेश करें तो करें कहाँ? यह प्रश्न कई लोगों को निवेश करने से रोक देता है. फिर अगर उन्हें अपनी जमा पूँजी को रखने का कोई स्थान दिखता, तो वह है बैंक.
मगर कैसा होगा यदि आपसे कहा जाए, कि कुछ ऐसे भी बेहतरीन निवेश विकल्प (Best Investment Options) हैं, जहाँ निवेश करके आप जबरदस्त तरीके से शानदार रिटर्न यानी मुनाफ़ा कमा सकते हैं. वहीं, यदि आप निवेश करने के साथ-साथ इनकम टैक्स भी बचा पाएं, तो फिर इससे ज्यादा सोने पर सुहागा क्या होगा?
बाज़ार में मौजूद विकल्पों की बात की जाए, तो निवेश करने के काफ़ी सारे विकल्प नज़र आते हैं. वहीं जब बात Best Investment Options की हो तो म्यूच्यूअल फंड, प्रोविडेंट फंड, सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं लोगों द्वारा ख़ास पसंद की जाती हैं. मगर बीते कुछ दिनों से बाज़ार को एक और योजना ने काफ़ी प्रभावित किया है और वह है, गारंटीड आय योजना.
गारंटीड आय योजनाओं का मतलब है गारंटीड रिटर्न, टैक्स लाभ और साथ ही जीवन में बुढ़ापे के समय पर एक निश्चित लाइफ कवर, जो कि लोगों को निश्चिंत रख सके. गौरतलब है, कि गारंटीड आय योजना आज के समय पर उपलब्ध निवेश विकल्पों में से एक अच्छा विकल्प है.
एक अच्छी योजना का मतलब है, उससे जुड़े फ़ायदे और लोगों द्वारा उसे चुने जाने का मकसद जानना. तो आइए एक नज़र डालते हैं गारंटीड आय योजना के लाभ और कुछ विशेषताओं पर, जो इसे दूसरी योजनाओं से अलग बनाता है.
1. टैक्स फ्री मासिक आय
गारंटीड आय योजना यह सुनिश्चित करती है, कि एक बार प्रीमियम का पूरी तरह से भुगतान हो जाने के बाद, पॉलिसीधारक को एक निश्चित अवधि के लिए मासिक आय मिलती रहे. आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि इस योजना के तहत मिलने वाली आय, आयकर अधिनियम 1961 के अनुसार टैक्स से मुक्त है. इस तरह से इस योजना में कर यानी टैक्स लाभ भी होता है.
2. गारंटीड आय को दोगुना करें
आय से जुड़ी इस योजना में आमतौर पर एक भुगतान अवधि होती है, जिसे दो हिस्सों में बाँट कर देखा जाता है. पहले हिस्से के दौरान, पॉलिसीधारक को मासिक तौर पर सुनिश्चित आय मिलती है. वहीं एक बार कार्यकाल के पहले 6 महीने पूरे होने पर, मासिक आय दोगुनी भी हो जाती है.
3. तत्काल भुगतान
इस निवेश विकल्प में आपको प्रीमियम का भुगतान पूरा करने के बाद, वर्षों तक रिटर्न की प्रतीक्षा करने की आवश्यकता नहीं होती. बस जैसे ही प्रीमियम की अवधि पूरी हो जाती है, तो पॉलिसीधारक को मासिक भुगतान के रूप में सुनिश्चित राशि मिलनी शुरू हो जाती है.
4. गारंटीकृत सुरक्षा मासिक आय योजना
आय योजना, गारंटीड रिटर्न के साथ में मृत्यु से जुड़े लाभ भी प्रदान करती है. मौजूदा मानदंडों के अनुसार, यदि गारंटीड आय योजना के कार्यकाल के दौरान पॉलिसीधारक की मृत्यु हो जाती है, तो उस परिस्थिति में दो विकल्प मौजूद हैं. जैसे या तो नॉमिनी के पास राशि के रूप में मृत्यु लाभ प्राप्त करना या फिर 10 साल बाद, इसे आय के रूप में प्राप्त करना.
5. लचीले भुगतान विकल्प
ऐसा देखा जाता है, कि कई बार बुरी परिस्थितियों में अचानक से बड़ी रक़म की ज़रूरत पड़ जाती है. ऐसे में, आप मासिक आय योजना की परिपक्वता के बाद एक राशि के रूप में भुगतान लेने का विकल्प चुन सकते हैं. नहीं तो, आप इसे मासिक आय के रूप में भी प्राप्त कर सकते हैं.
यूँ तो निवेश के लिए कई सारे Best Investment Options उपलब्ध हैं, मगर ज़रूरी यह है कि आप सबसे उत्तम विकल्प चुनें. ऐसा ही एक उत्तम विकल्प आईसीआईसीआई प्रू गारंटीड इन्कम (ICICI Pru Guaranteed Income) प्लान भी है. इस प्लान से जहाँ आपको, शानदार रिटर्न्स मिल सकते हैं. तो वहीं दूसरी तरफ, आप लगभग 64,116 रुपए तक का टैक्स भी बचा सकते हैं.
बात आय योजना से जुड़े लाभ की करें, तो इससे जुड़ने पर आपको बाज़ार में अचानक से दाम लुढ़कने और हर रोज़ के उतार-चढ़ावों के जोखिम की चिंता उतनी नहीं रहती. वहीं आप इस प्रकार के निवेश को चुनकर इससे मिलने वाले रिटर्न को कैलकुलेट भी कर सकते हैं. वर्तमान समय में इस प्रकार की योजनाओं का विकल्प और जानकारी, बजाज एलियांज, एचडीएफसी, आईसीसीआई, पीएनबी मेटलाइफ, आदि कंपनियों से ली जा सकती है.