Amul Price Hike: दूध के दाम में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी

Amul Price Hike: दूध के दाम में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी
Bloomberg

गुजरात डेयरी सहकारी (Gujarat Dairy Co-Operative), अमूल (Amul) ने ताजा दूध पर 3 रुपये प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है. इस संशोधन के बाद अमूल गोल्ड की कीमत 66 रुपये प्रति लीटर हो जाएगी. इसके अलावा अमूल ताजा 54 रुपये प्रति लीटर, अमूल गाय का दूध 56 रुपये प्रति लीटर और अमूल A2 भैंस का दूध 70 रुपये प्रति लीटर होगा. आपको बता दें, कि अमूल ने ऐसा आधिकारिक तौर पर एक बयान में कहा है.

गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (Gujarat Cooperative Milk Marketing Federation), जो अमूल ब्रांड के तहत अपने डेयरी उत्पादों का विपणन करता है, उसने पिछली बार अक्टूबर में भी अपने गोल्ड, ताज़ा और शक्ति दूध ब्रांडों की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि की थी.

वहीं, मार्केटिंग फेडरेशन ने एक बयान में कहा है, "हम आपको सूचित करना चाहते हैं, कि अमूल पाउच दूध (सभी वेरिएंट) की कीमत 3 फरवरी से बढ़ा दी गई है." ऐसा भी बताया गया, कि कीमतों में वृद्धि दूध के संचालन और उत्पादन की कुल लागत में वृद्धि के कारण की गई थी. ऐसे में, अमूल ने कहा था कि अकेले मवेशियों के चारे की लागत बढ़कर लगभग 20 फीसदी हो गई है.

हालांकि, इस साल अमूल द्वारा दूध की कीमतों में यह पहली बढ़ोतरी है, लेकिन कंपनी ने पिछले साल 3 बार - मार्च, अगस्त और अक्टूबर में उच्च लागत को देखते हुए दूध की कीमतों में बढ़ोतरी की थी. अमूल के साथ-साथ मदर डेयरी (Mother Dairy) ने भी लागत में बढ़ोतरी का हवाला देते हुए पिछले साल दिसंबर में दिल्ली-एनसीआर बाजार में दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की थी.

गौरतलब है, कि दिल्ली-एनसीआर में प्रति दिन 30 लाख लीटर से अधिक की मात्रा के साथ अग्रणी दूध आपूर्तिकर्ताओं में से एक, मदर डेयरी द्वारा 2022 में दूध की कीमतों में बढ़ोतरी का यह पांचवां दौर था. इसने फुल क्रीम दूध की कीमत दो रुपये बढ़ाकर 66 रुपये प्रति लीटर कर दी है, जबकि टोंड दूध की कीमत 51 रुपये प्रति लीटर से संशोधित कर 53 रुपये प्रति लीटर कर दी गई है.

Image Source


यह भी पढ़ें: Income Tax Budget 2023: नई टैक्स व्यवस्था के तहत अब कितना हुआ टैक्स?

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com