आसमान में टकराने से बचे एयर इंडिया-नेपाल एयरलाइन्स, 2 एयर ट्रैफिक कंट्रोलर हुए सस्पेंड

आसमान में टकराने से बचे एयर इंडिया-नेपाल एयरलाइन्स, 2 एयर ट्रैफिक कंट्रोलर हुए सस्पेंड

एयर इंडिया (Air India) और नेपाल एयरलाइंस (Nepal Airlines), बीच आसमान टकराने वाले थे, पर समय रहते इस हादसे को टाल दिया गया. एयर इंडिया के विमान की ऊंचाई 19,000 फीट से नीचे आ रही थी.  जबकि नेपाल एयरलाइंस के विमान की ऊंचाई इसी स्थान पर 15,000 फीट थी, जब रडार पर दिखाया गया कि दो विमान एक दूसरे के करीब हैं, तो नेपाल एयरलाइंस के विमान की ऊंचाई 7,000 फीट तक घटा दी गई.

रविवार को एक अधिकारी ने बताया कि एक बड़ी त्रासदी को रोका गया जब एक एयर इंडिया और एक नेपाल एयरलाइंस के विमान आमने-सामने आकर टकराने वाले थे. चेतावनी प्रणाली ने पायलटों को बताया और उनके समय पर निर्णय से दुर्घटना को रोका गया. नेपाल के सिविल एविएशन अथॉरिटी, सी ए एन (CAAN) ने "लापरवाही" के लिए एयर ट्रैफिक कंट्रोलर विभाग के दो कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है, सीएएन ने यह भी बताया.

यह भी पढ़ें: भारत के लिए अहम है एयर इंडिया की एयरबस और बोइंग के साथ मेगा डील?

नागरिक उड़ान प्राधिकरण ने मामले की जांच करने के लिए तीन सदस्यों से बनी एक जांच समिति गठित की है.

घटना के समय नियंत्रण कक्ष के दायित्व में रहे उन दो अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है.

 CAAN के प्रवक्ता जगन्नाथ निरौला  (Jagannath Niroula) ने बताया.

एयर इंडिया से तत्काल कोई टिप्पणी नहीं आई है.

Image Source


यह भी पढ़ें: कोलकाता के प्रसिद्ध पीली टैक्सियों को हरी अवतार में जीवंत करने की संभावना

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com