अडानी पॉवर के शेयरों पर लगा चौथा 5% अपर सर्किट, अडानी ग्रीन की हालत खराब

अडानी पॉवर के शेयरों पर लगा चौथा 5% अपर सर्किट, अडानी ग्रीन की हालत खराब

आज मंगलवार 21 फरवरी 2023 को अडानी ग्रुप (Adani Group) के 3 शेयरों ने बीएसई (BSE) पर इंट्रा-डे ट्रेडों में एक अलग प्रवृत्ति का प्रदर्शन किया. इस दौरान, अडानी पॉवर (Adani Power) चौथे कारोबारी दिन 5 प्रतिशत की ऊपरी सीमा पर 171.15 रुपये पर बंद हुआ. आपको बता दें, कि कंपनी ने बीएसई पर लगभग 10.72 लाख शेयरों की मात्रा दर्ज की, जिसमें सुबह 09 बजकर 28 मिनट तक 4.13 लाख शेयरों के खरीद आदेश लंबित थे. 

पिछले 4 दिनों में कंपनी के स्टॉक में 21 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि दर्ज हुई है, लेकिन अभी भी यह 24 जनवरी 2023 के बाद से लगभग 38 प्रतिशत नीचे है. आपको बता दें, कि 24 जनवरी को अमेरिकी शार्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) ने अडानी ग्रुप पर बाज़ार में हेरफेर और धोखाधड़ी के आरोप लगाये थे.

इसी बीच, हाल ही में अडानी ग्रुप ने राज्य समर्थित बिजली व्यापारी पीटीसी इंडिया (PTC India) में हिस्सेदारी के लिए बोली लगाने के फैसला को वापस ले लिया. इससे पहले, अडानी पॉवर ने मध्य भारत में एक कोयला संयंत्र परियोजना का अधिग्रहण करने की अपनी योजना को बंद कर दिया था. ऐसा बताया जा रहा है, कि उस परियोजना के एक सौदे की कीमत 7,000 करोड़ रुपये यानी 848 मिलियन डॉलर हो सकती थी.

यहां पढ़ें: अडानी एंटरप्राइजेज की 6 कंपनियों के शेयरों में उछाल जारी, 4 को नुक़सान

शेयर बाज़ार की बात करें, तो आज अडानी ग्रीन (Adani Green) के शेयर 568 रुपये पर 5 प्रतिशत के निचले सर्किट पर बंद हुए. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि कंपनी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 (FY24) के लिए अपनी 10,000 करोड़ रुपये के पूंजीगत व्यय योजना की समीक्षा करने का फैसला किया है.

अदानी ग्रीन के साथ-साथ अदानी टोटल गैस (Adani Total Gas) और अदानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) भी बुरी तरह से प्रभावित होने वाले 3 शेयरों में से ही हैं. इनके शेयरों में 70 प्रतिशत तक की गिरावट देखी गई. वहीं, समूह के अन्य 2 शेयरों में भी क्रमश: 77 प्रतिशत और 70 प्रतिशत तक की गिरावट आई है. 

Image Source

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com