
अडानी ग्रुप (Adani Group) भारत की एक टॉप प्राइवेट कंपनियों का ग्रुप है, जो अलग-अलग क्षेत्रों में उद्योग और व्यापार में व्यस्त है. गौतम अडानी (Gautam Adani) ने इस ग्रुप की स्थापना की है और उनकी केयर वर्टिकल्स में फाइनेंसियल सर्विसेज, इंफ्रास्ट्रक्चर, लॉजिस्टिक्स, फिशरीज, पॉवर और मिनरल प्रोडक्शन शामिल हैं.
अडानी ग्रुप की कुछ मुख्य कंपनियों में अदानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises), अडानी पावर (Adani Power), अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन लिमिटेड, अडानी ट्रांसमिशन और अडानी गैस (Adani Gas) शामिल हैं.
पिछले कुछ महीनों से अडानी ग्रुप के स्टॉक मार्केट में जो स्थिति चल रही है, उसकी खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही की बात करें, तो अडानी ग्रुप की इस फाइनेंशियल ईयर 2023 की खबरें सामने आई है. जिसके मुताबिक अदानी ट्रांसमिशन और अडानी टोटल गैस इस फाइनेंशियल ईयर सबसे अधिक गिरे. इसके बाद धीरे-धीरे अडानी ग्रीन एनर्जी (49 प्रतिशत से नीचे), अडानी विल्मर (19 प्रतिशत से नीचे), अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक ज़ोन (15 प्रतिशत से नीचे) और अडानी इंटरप्राइजेज (11 प्रतिशत से नीचे) का स्थान रहा.
वहीं दूसरी ओर बात करें, अडानी पावर के शेयरों की तो अडानी पावर शेयर्स एकमात्र एडवांटेज के रूप में उभर कर सामने आया. अडानी पावर के शेयर्स का स्टॉक 24 मार्च 2023 को 4 प्रतिशत बढ़कर ₹192.60 हो गया, जो 31 मार्च 2022 को ₹185.05 था.
यह भी पढ़ें: अडानी ग्रुप की मुंद्रा पी वी सी परियोजना का काम रुका, क्या है खबर यहाँ जानें
अमेरिका स्थित शॉर्ट वेंडर हिंडनबर्ग इन्वेस्टिगेशन (Hindenburg Investigations) की रिपोर्ट के बाद, एक्सचेंज नीचे गिरने के बाद, अडानी ग्रुप के कई शेयरों ने मार्केट में खोई हुई अपनी पोजीशन को वापस पा ली है. अगर बात की जाए व्यापक विज्ञापन पैटर्न की, तो व्यापक विज्ञापन पैटर्न में पिछले कुछ ट्रेडिंग सेशन में ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट आई है.
यह भी पढ़ें: टैक्स प्लानिंग की आखिरी तारीख हुई नज़दीक, जल्दबाज़ी में न करें ये 4 गलतियां