
अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के नेतृत्व वाले अडानी समूह (Adani Group) के शेयरों में आज सोमवार 27 फरवरी 2023 को बिकवाली और गहरी हो गई. इसके साथ ही, समूह का कुल बाजार पूंजीकरण या एम-कैप अब 7.15 लाख करोड़ रूपए पहुंच गया, जो 24 जनवरी 2023 को देखे गए 19.19 लाख करोड़ रूपए से 63% कम है.
आपको बता दें, कि अडानी का साम्राज्य, जो समुद्री बंदरगाहों से लेकर हवाई अड्डों, खाद्य तेल और वस्तुओं, ऊर्जा, सीमेंट और डेटा केंद्रों तक फैला हुआ है, उस पर फिलहाल अमेरिका स्थित शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) द्वारा लगातार हमला किया जा रहा. इतना ही नहीं, आज भी इसके 10 सूचीबद्ध स्टॉक अस्थिर और गिरावट की स्थिति में देखे गए.
यहां पढ़ें: क्या डूब जाएगा एलआईसी का अडानी ग्रुप के शेयरों में करोड़ों का निवेश?
वहीं, अडानी समूह के प्रमुख अडानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Adani Enterprises Ltd) ने एम-कैप में 2.46 लाख करोड़ रूपए का सफाया कर दिया और अडानी टोटल गैस लिमिटेड (Adani Total Gas Limited) ने जनवरी के अंत से बाजार मूल्य में 3.48 लाख करोड़ रूपए की कमी की. इसके अलावा, अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) को भी क्रमशः 2.32 लाख करोड़ रूपए और 2.29 लाख करोड़ रूपए का नुकसान हुआ.
अन्य शेयरों में अडानी पॉवर (Adani Power), अडानी पोर्ट्स (Adani Ports) और अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements) को क्रमशः 42,522 करोड़ रूपए, 51,413 करोड़ रूपए और 31,542 करोड़ रूपए का नुकसान हुआ है.
अडानी समूह के स्टॉक
अडानी एंटरप्राइजेज ने 6.37% की गिरावट के साथ एक महीने में अपनी वैल्यू का 64% गंवा दिया है. वहीं, समूह की सीमेंट इकाई, अंबुजा सीमेंट्स 3.46% ने एक महीने में अपने मूल्य का 33% खो दिया है. अडानी पॉवर और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) के शेयर एक महीने में क्रमश: 49% और करीब 40% वैल्यू गंवा चुके. समूह के अन्य शेयरों में, एसीसी लिमिटेड ने एक महीने में अपने मूल्य का 28% खो दिया है. इसके अलावा, एनडीटीवी (NDTV) के शेयरों ने एक महीने में अपने मूल्य का 36 प्रतिशत खोया है.
इस बीच अडानी टोटल गैस, अडानी ट्रांसमिशन, अडानी ग्रीन एनर्जी को उनके 5% लोअर सर्किट लिमिट पर बंद कर दिया गया. अडानी पोर्ट्स समूह का एकमात्र शेयर था, जो हरे निशान में कारोबार कर रहा था.
यह भी पढ़ें: क्या सच हो रही है हिंडनबर्ग की अडानी ग्रुप को लेकर 85% गिरावट की चेतावनी?