अडानी ग्रीन एनर्जी के स्टॉक में 4 प्रतिशत की उछाल, ये कंपनियां भी हरे निशान पर

अडानी ग्रीन एनर्जी के स्टॉक में 4 प्रतिशत की उछाल, ये कंपनियां भी हरे निशान पर
SOPA Images

शेयर मार्केट (Share Market) में मौजूद स्टॉक्स में आज 17 फरवरी 2023 की खरीदारी की दिलचस्पी अडानी समूह (Adani Group) द्वारा बॉन्डहोल्डर्स को यह बताए जाने के बाद आई, कि वह वित्तीय वर्ष समाप्त होने के बाद अपनी पुनर्वित्त योजना का खुलासा करेगा. ट्रेडवेब (Tradeweb) के आंकड़ों के अनुसार, साल 2024 में अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) बांड और 4.375% कूपन की पेशकश फिलहाल डॉलर पर 84.5 सेंट से बढ़कर 75 सेंट हो गई है.

गौरतलब है, कि अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas), अडानी ट्रांसमिशन (Adani Transmission) और अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) को छोड़कर गौतम अडानी (Gautam Adani) के एम्पायर के अन्य सभी 7 शेयर ग्रीन जोन में कारोबार कर रहे थे.

यहां पढ़ें: अदाणी पोर्ट से समझौते पर उठे सवालों का इंडियन ऑयल ने दिया यह जवाब

आपको बता दें, कि अरबपति गौतम अडानी के नेतृत्व वाला समूह रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों से चिंतित निवेशकों की शांत और भरोसा दिलाने की कोशिश कर रहा है. समूह ने यह भी कहा है, कि इसमें कोई सामग्री पुनर्वित्त जोखिम और निकट अवधि की तरलता की आवश्यकता नहीं है क्योंकि निकट-अवधि में महत्वपूर्ण ऋण परिपक्वता नहीं है. वहीं, अंतरराष्ट्रीय और घरेलू रेटिंग एजेंसियों से रेटिंग की पुष्टि का हवाला देते हुए यह भी कहा गया, कि पर्याप्त वित्तीय प्रोफ़ाइल के साथ अंतर्निहित क्रेडिट गुणवत्ता को दर्शाता है.

पिछले 17 कारोबारी सत्रों में अमेरिकी शार्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (Hindenburg Research) की एक विस्फोटक रिपोर्ट जारी होने के बाद से, अडानी के शेयरों ने अपने बाजार मूल्य का लगभग आधा हिस्सा खो दिया है. इसके साथ ही, महीने की शुरुआत में समूह ने 3 सूचीबद्ध संस्थाओं - अडानी पोर्ट्स (Adani Ports), अडानी ग्रीन और अडानी ट्रांसमिशन के गिरवी शेयरों के बदले लिया गया 1.1 बिलियन डॉलर का कर्ज चुकाया है.

गौरतलब है, कि 24 जनवरी 2023 को 106 पन्नों की एक रिपोर्ट में हिंडनबर्ग ने अडानी के अमीर बनने को कॉर्पोरेट इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला कहा था. इसके अलावा, दशकों के दौरान स्व-निर्मित अरबपति द्वारा स्टॉक हेरफेर और लेखांकन धोखाधड़ी योजनाओं के बारे में गंभीर दावे भी किए.

Image Source


यह भी पढ़ें: भारतीय-अमेरिकी नील मोहन बने यूट्यूब के नए सीईओ, जानें सैलरी और बाकी डिटेल

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com