Bombay Stock Exchange: 147 साल किये पूरे, 3 ट्रिलियन डॉलर की हुई कमाई

Bombay Stock Exchange: 147 साल किये पूरे, 3 ट्रिलियन डॉलर की हुई कमाई

Bombay Stock Exchange, देश का सबसे बड़ा और मशहूर स्टॉक एक्सचेंज है. BSE, आज अपना 147वां जन्मदिन मना रहा है. दलाल स्ट्रीट के नाम से मशहूर Bombay Stock Exchange को BSE के नाम से भी जाना जाता है. BSE का नाम विश्व के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंजों में शामिल होता है.

देश के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज के स्थापना दिवस पर, BSE के चेयरमैन, आशीष कुमार चौहान ने सबको सम्बोधित किया.  उन्होंने कहा, कि "इन वर्षों के दौरान Bombay Stock Exchange निवेशको के बीच विश्वास पैदा करने में सफल रहा है. इसी की बदौलत भारत, अपने डबल डिजिट ग्रोथ हासिल करने के लक्ष्य में सफल होगा."

स्थापना दिवस पर बोलते हुए आशीष चौहान ने कहा, कि "अपने 147 वर्षो के इतिहास के दौरान Bombay Stock Exchange ने निवेश को बढ़ाने में मदद की है. साथ ही एक्सचेंज ने सम्पत्ति अर्जन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 1875 में स्थापना के बाद से अब तक एक्सचेंज 3 ट्रिलियन की सम्पत्ति कमाने में सहयोग दे चुका है"

क्या है Bombay Stock Exchange की खासियत

  1. BSE विश्व का सबसे तेज़ स्टॉक एक्सचेंज है. छः माइक्रो सेकण्ड की गति इसे विश्व के अन्य सभी एक्सचेंजों से अधिक गतिमान बनाती है.
  1.  विश्व मे सबसे अधिक कंपनियां, BSE में ही लिस्टेड है. BSE में लगभग 5000 हज़ार कंपनियाँ लिस्टेड है. हालांकि इसमें से केवल 3000 कंपनियां ही एक्टिव ट्रेडिंग करती हैं.
  1. BSE में ट्रेड करना वाला पहला स्टॉक, डच ईस्ट इंडिया कंपनी का था
  1. BSE को देश का पहला लिस्टेड एक्सचेंज होने का गौरव हासिल है.
  1.  S&P BSE SENSEX, देश का सबसे ज़्यादा व्यस्त एक्सचेंज है. यह Bombay Stock Exchange का ही हिस्सा है.
  1.  S&P BSE SENSEX, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी ट्रेड करता है. यह इंडेक्स, EUREX के साथ  Brazil, Russia, China आदि के मुख्य एक्सचेंज पर भी मौजूद है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com