
Bombay Stock Exchange, देश का सबसे बड़ा और मशहूर स्टॉक एक्सचेंज है. BSE, आज अपना 147वां जन्मदिन मना रहा है. दलाल स्ट्रीट के नाम से मशहूर Bombay Stock Exchange को BSE के नाम से भी जाना जाता है. BSE का नाम विश्व के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंजों में शामिल होता है.
देश के सबसे पुराने स्टॉक एक्सचेंज के स्थापना दिवस पर, BSE के चेयरमैन, आशीष कुमार चौहान ने सबको सम्बोधित किया. उन्होंने कहा, कि "इन वर्षों के दौरान Bombay Stock Exchange निवेशको के बीच विश्वास पैदा करने में सफल रहा है. इसी की बदौलत भारत, अपने डबल डिजिट ग्रोथ हासिल करने के लक्ष्य में सफल होगा."
स्थापना दिवस पर बोलते हुए आशीष चौहान ने कहा, कि "अपने 147 वर्षो के इतिहास के दौरान Bombay Stock Exchange ने निवेश को बढ़ाने में मदद की है. साथ ही एक्सचेंज ने सम्पत्ति अर्जन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. 1875 में स्थापना के बाद से अब तक एक्सचेंज 3 ट्रिलियन की सम्पत्ति कमाने में सहयोग दे चुका है"