Board Exams: 12 वीं के छात्रों के लिए खुशखबरी, बोर्ड परीक्षाओं को लेकर सभी राज्यों के मंत्रियों से मिलेंगे राजनाथ सिंह

Minister of Home Affairs of India Rajnath Singh addresses an all party condolence meeting organised for former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee, in New Delhi on Monday, August 20, 2018.   (Photo by Indraneel Chowdhury/NurPhoto via Getty Images)
Minister of Home Affairs of India Rajnath Singh addresses an all party condolence meeting organised for former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee, in New Delhi on Monday, August 20, 2018. (Photo by Indraneel Chowdhury/NurPhoto via Getty Images)

12 वीं के छात्र, महामारी के चलते बोर्ड परीक्षाएं(Board Exams) रद्द करने की मांग कर रहे हैं। अब बोर्ड परीक्षाओं(Board Exams) पर फैसला लेने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह(Rajnath singh) की शिक्षा मंत्रियों के साथ कल मीटिंग होगी।

पिछले कुछ दिनों में 12 वीं बोर्ड परीक्षाओं (Board Exams) को लेकर चर्चा तेज हो चली है। छात्र, महामारी के चलते बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने की मांग कर रहे हैं। ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं(Board Exams) की स्थिति की समीक्षा का फैसला लेने के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,(Rajnath Singh) 23 मई 2021 को सभी राज्यों के शिक्षा मंत्रियों के साथ बैठक आयोजित करेंगे। आपको बता दें पिछले दिनों केंद्रीय शिक्षा मंत्री, रमेश पोखरियाल निशंक भी सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ बैठक कर चुके हैं। हालांकि यह बैठक कोविड 19  (Covid 19) स्थिति से निपटने, नई शिक्षा नीति पर अमल करने, और ऑनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु आयोजित की गई थी। 

राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की जाने वाली इस मीटिंग में सभी राज्यों के शिक्षा मत्रियों के साथ साथ कुछ केंद्रीय मंत्री भी शामिल होंगे। 

पिछले काफी समय से छात्र, महामारी के बीच में परीक्षा देने से घबरा कर, परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। अप्रैल 2021 में इन्हीं मांगों को ध्यान में रखते हुए CBSE बोर्ड की 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी गई थी। वहीं 12वीं की बोर्ड परीक्षा का शेड्यूल आगे बढ़ा दिया गया था। 12 वीं की परीक्षाएं 4 मई 2021 से शुरू होनी थीं, जिन्हें 31 मई 2021 तक आगे खिसका दिया गया था। साथ ही कहा गया था कि जून 2021 में स्थिति का जायजा लेकर कोई फैसला लिया जाएगा। वहीं पिछले कुछ समय से 12 वीं के छात्र भी परीक्षाएं रद्द करने की मांग कर रहे हैं, जिस पर CBSE ने कहा है कि इस मुद्दे पर अभी कोई भी फैसला लिया जाना बाकी है।

CBSE की राह पर चलते हुए सभी राज्यों के शिक्षा बोर्ड परीक्षाएं आगे खिसका चुके हैं। यूपी बोर्ड भी 10वीं की परीक्षाओं के लिए रिजल्ट बनाने के दूसरे रास्ते खोज रहा है।

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com