Jammu-Kashmir Explosion: जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र में हुए धमाके, सुरक्षा एजेंसियां हुई चौकन्ना

Jammu-Kashmir Explosion: जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र में हुए धमाके, सुरक्षा एजेंसियां हुई चौकन्ना

आज सुबह, Jammu-Kashmir से एक बड़ी खबर आई है. खबर के अनुसार, जम्मू एयरफोर्स स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र में दो धमाकों की आवाज सुनाई दी है. सूत्रों के हवाले से खबर है, कि इन धमाकों में जान और माल को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है. फिर भी, देश की बड़ी सुरक्षा एजेंसियां कड़ी तहकीकात में जुट गई है.

यह दोनों धमाके, पांच मिनट के अंतराल पर हुए हैं. पहला धमाका, सुबह लगभग 1.45 बजे हुआ है. इस धमाके ने, भारतीय वायुसेना द्वारा संचालित हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में एक इमारत की छत को तोड़ दिया है. 

Jammu-Kashmir राज्य के उच्च अधिकारियों ने बताया, कि धमाके की ख़बर मिलते ही, पुलिस और सुरक्षाबल हरकत में आ गए है. इस धमाके के बाद, सुरक्षा बलों ने कुछ ही मिनटों में इलाके को सील कर दिया है. किसी भी कर्मचारी को कोई चोट नहीं आई है. साथ ही, किसी उपकरण को कोई नुकसान भी नहीं हुआ है. 

Jammu-Kashmir के मोजूदा हालात पर IAF का ट्वीट

Jammu-Kashmir के मौजूदा हालातों का विवरण देते हुए, भारतीय वायुसेना ने ट्वीट किया है. इस ट्वीट में बताया गया है की, "जम्मू वायुसेना स्टेशन के तकनीकी क्षेत्र में रविवार की सुबह, दो कम तीव्रता वाले विस्फोटों की सूचना मिली है.

पहले हुए धमाके ने, एक इमारत की छत को मामूली नुकसान पहुंचाया है. जबकि दूसरा विस्फोट, एक खुले क्षेत्र में हुआ है. किसी भी उपकरण को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. नागरिक एजेंसियों के साथ जांच जारी है".

Jammu-Kashmir के उच्च अधिकारियों द्वारा एक रिपोर्ट जारी की गई है. रिपोर्ट के अनुसार, ड्रोन के इस्तेमाल से विस्फोटक उपकरणों को जम्मू हवाई अड्डे के परिसर में गिराने की आशंका है. रिपोर्ट में, यह भी कहा गया है कि, दो IAF कर्मियों को मामूली चोटें आई हैं. वायुसेना, इसके लिए आधिकारिक प्राथमिकी दर्ज कर सकती है. इस बीच, यह पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू किया गया है. कि परिसर में विस्फोटक उपकरण किसने रखे थे.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com