
Bihar में वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनावों में बड़ा फेरबदल देखने को मिलने वाला है. दरअसल, कांग्रेस ने महागठबंधन को तोड़ते हुए सभी 40 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा की है. कांग्रेस के Bihar प्रभारी, Bhakta Charan Das ने आज महागठबंधन तोड़ने का ऐलान किया है. साथ ही, उन्होंने महागठबंधन टूटने के लिए राष्ट्रीय जनता दल(राजद) को जिम्मेदार भी ठहराया है.
बताया जा रहा है, कि कांग्रेस और राजद के बीच काफ़ी समय से तनातनी चल रही थी और इसकी वजह राज्य में हो रहे विधानसभा उपचुनाव को माना जा रहा है. दरअसल, जल्द ही तारापुर और कुशश्वेरस्थान विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है, जिसको लेकर राजद ने दोनों सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की थी. वहीं अब इसके बाद कांग्रेस ने भी दोनों सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारने का फैसला किया है.
उपचुनाव सीटों पर तनातनी के बीच Bihar कांग्रेस प्रभारी, Bhakta Charan Das ने राजद पर निशाना साधा है. एक समय उन्होंने राजद पर आरोप लगाते हुए कहा, कि "भाजपा से समझौते के कारण राजद ने कांग्रेस का साथ छोड़ा है और वह उपचुनाव के बाद भाजपा से हाथ भी मिला सकते है". वहीं कांग्रेस ने उपचुनाव को लेकर जन अधिकार पार्टी के प्रमुख, Pappu Yadav से मदद मांगी है. Bihar कांग्रेस कमेटी ने एक पत्र लिखकर Pappu Yadav से आग्रह किया है, कि वे राज्य में हो रहे उपचुनाव में कांग्रेस को समर्थन दे.
Bihar में महागठबंधन टूटने के बाद भाकपा से कांग्रेस में शामिल हुए Kanhaiya Kumar, आज उपचुनाव प्रचार के लिए Bihar पहुंचे थे. उनके साथ गुजरात कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष, Hardik Patel और विधायक Jignesh Mevani भी मौजूद रहे.
गौरतलब है, कि कांग्रेस का महागठबंधन से अलग होने का कारण Kanhaiya Kumar को भी माना जा रहा है. दरअसल, Kanhaiya Kumar के कांग्रेस में आने के बाद Bihar में दो युवा नेता हो गए थे. एक राजद के, Tejashwi Yadav और दूसरे Kanhaiya Kumar खुद. ऐसे में दोनों युवा नेताओं के बीच काफ़ी समय से वर्चस्व की लड़ाई देखी जा रही है.