भिवानी बोर्ड परीक्षा के रोल नंबर हुए जारी

GURUGRAM, INDIA - MARCH 18: Students wearing protective face masks as a precautionary measure against coronavirus (COVID-19) as they leave after appearing for the Class 10 CBSE Social Science (SST) paper, at Sector 14, on March 18, 2020 in Gurugram, India. The Central Board of Secondary Education (CBSE) today announced that all forthcoming board exams have been postponed until March 31 in view of the Covid-19 coronavirus outbreak.  (Photo by Yogendra Kumar/Hindustan Times via Getty Images)
GURUGRAM, INDIA - MARCH 18: Students wearing protective face masks as a precautionary measure against coronavirus (COVID-19) as they leave after appearing for the Class 10 CBSE Social Science (SST) paper, at Sector 14, on March 18, 2020 in Gurugram, India. The Central Board of Secondary Education (CBSE) today announced that all forthcoming board exams have been postponed until March 31 in view of the Covid-19 coronavirus outbreak. (Photo by Yogendra Kumar/Hindustan Times via Getty Images)

भिवानी  बोर्ड  ने इस  साल  दसवीं  और  बारहवीं की बोर्ड परीक्षाएं 20 अप्रैल 2021 से 31 मई 2021 तक करवाने का निर्णय लिया है।  बोर्ड  ने आज  अपनी  आधिकारिक  वेबसाइट पर   विद्यार्थियों  के  एडमिट कार्ड जारी कर दिए है|बोर्ड ने छात्रों को अपने हस्ताक्षर, और तस्वीर को सही करवाने की सुधार सुविधा भी प्रदान की है|विद्यार्थी, इस सुविधा का लाभ 12 अप्रैल 2021 तक उठा सकते  हैं।

आपकी जानकारी के लिए बता दें  कि, हरियाणा बोर्ड ने शुक्रवार को दसवीं और बारहवीं बोर्ड की परीक्षा के लिए छात्रों के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं|दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थी, जो इस साल बोर्ड परीक्षा देने जा रहे है,वह अपना एडमिट कार्ड भिवानी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट bseh.org.in  पर जाकर डाउनलोड कर सकते है| बोर्ड ने ओपन और स्कूली दोनों वर्ग के छात्रों के एडमिट कार्ड अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिए है| 

इस साल कुल 6,67,234 छात्रों ने हरियाणा बोर्ड की परीक्षा  देने के लिए बोर्ड मे अपना पंजीकरण करावाया है| वही भिवानी बोर्ड ने उम्मीदवारों की बोर्ड परीक्षा 20 अप्रैल 2021 से सुबह 11:00 बजे से दोपहर 2:00 तक आयोजित करवाने का निर्णय लिया है|बोर्ड ने विद्यार्थियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए और कोविड़-19 के सभी निर्देशों का पालन करते हुए बोर्ड परीक्षा के लिए  2544 परीक्षा केंद्र तैयार किए है|

        भिवानी   बोर्ड  ने   उम्मीदवारों  को    अपने हस्ताक्षर और तस्वीर को सही करवाने के लिए सुधार सेवा का अवसर भी प्रदान किया है,पर यह सुविधा केवल 12 अप्रैल 2021 तक ही उपलब्ध है|यदि कोई विद्यार्थी अपने रोल नंबर में किसी भी प्रकार का सुधार करवाना चाहता है, तो उसे बोर्ड को 300 रुपए सुधार शुल्क के रूप में देने होंगे|छात्रों को इस बात का विशेष रूप में ध्यान रखना होगा की हॉल टिकट  पर वही तस्वीर हो जो उन्होंने अपने आवेदन प्रक्रिया के दौरान प्रयोग की हो|  

 विद्यार्थी  वर्ग  अपना  एडमिट  कार्ड  इस  प्रकार  डाउनलोड  करे :- 

1)भिवानी बोर्ड की आधिकारिक वेबसाईट bseh.org.in पर जाए

2)वे बसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करे 

3)लिंक पर जाकर अपनी उपयुक्त जानकारी भरें और सबमिट के बटन पर क्लिक करे

4)एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगा,वहां से जाकर अपना कार्ड डाउनलोड करे

   विद्यार्थियों  को   परीक्षा समय से 30 मिनट पहले परीक्षा केंद्र जाना  होगा| विद्यार्थी अपने एड्मिट कार्ड  से परीक्षा की तारीख,स्थान ,समय,और भी अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते है|कार्ड में छात्रों के नाम और व्यक्तिगत विवरण भी शामिल होगा|एडमिट कार्ड में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर उम्मीदवारों को तुरंत बोर्ड के अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए|
tags; भिवानी बोर्ड;बोर्ड इग्ज़ैम;ऐड्मिट कार्ड;इग्ज़ैम सेंटर; अप्रैल ;स्टूडेंट;कोविड़-19

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com