Russia Ukraine Crisis: एयर इंडिया के सहयोग से भारत ने शुरु किया निकासी अभियान

Russia Ukraine Crisis: एयर इंडिया के सहयोग से भारत ने शुरु किया निकासी अभियान

Ukraine और Russia के बीच हमले की आशंका के चलते, भारत ने Ukraine में रहने वाले भारतीय नागरिकों को वापस लाने का अभियान शुरू कर दिया है. इसके तहत, मंगलवार 22 फरवरी की सुबह एयर इंडिया के एक विशेष विमान ने Ukraine के लिए उड़ान भरी. भारत ने इस निकासी अभियान के लिए, 200 से अधिक सीटों वाले ड्रीमलाइनर बी-787 विमान को तैनात किया है.

इसके अलावा, फरवरी में 2 और उड़ानों का संचालन किया जाएगा. जानकारी के मुताबिक़, एयर इंडिया का दूसरा विमान 24 फरवरी, तो तीसरी विमान 26 फरवरी को Ukraine के लिए उड़ान भरेगा. आपको बता दें, कि इस समय Ukraine और उसके आस पास के कई इलाकों में 20 हज़ार से अधिक भारतीय नागरिक रह रहें हैं, जिनमें से ज़्यादातर विद्यार्थी हैं.

UNSC बैठक में भारत ने कहा “भारतीयों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता


Russia द्वारा Ukraine के 2 शहरों को स्वतंत्र राष्ट्र घोषित किए जाने और सेना भेजने के आदेश के बाद, United Nations Security Council (UNSC) ने एक आपातकालीन बैठक बुलाई है. UNSC की यह बैठक अभी भी जारी है और इसमें भारत के स्थाई प्रतिनिधि टी.एस. तिरुमूर्ति ने हिस्सा लिया है. इस बैठक में टी.एस तिरुमूर्ति ने Ukraine को लेकर भारत का रुख स्पष्ट किया है. उन्होंने कहा है, कि रूसी संघ के साथ Ukraine की सीमा पर बढ़ता तनाव गहरी चिंता का विषय है. इन घटनाक्रमों से क्षेत्र की शांति और सुरक्षा खंडित होगी."

इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है, कि "इस समय Ukraine में 20,000 से अधिक भारतीय छात्र और नागरिक विभिन्न हिस्सों में रह रहे हैं. सभी भारतीय नागरिकों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है."

Russia के राष्ट्रपति ने दिया सेना भेजने का आदेश


Russia और Ukraine के बीच का तनातनी अब तक के सबसे मुश्किल दौर में पहुंच गई है. Russia के राष्ट्रपति Vladimir Putin द्वारा पूर्वी यूक्रेन से अलग हुए दो शहर, डोनेत्स्क और लुहांस्क को स्वतंत्र घोषित करने के बाद हालात बिगड़ गए हैं. वहीं Russia के राष्ट्रपति ने देश के सुरक्षा परिषद के साथ एक बैठक भी की थी, जिसके बाद Russia का मॉस्को समर्थित विद्रोहियों और यूक्रेनी बलों के लिए, सेना और हथियार भेजने का रास्ता भी साफ हो गया है.

Russia की इस कारवाई से फ्रांस और जर्मनी ने नाराज़गी जताई है. वहीं अमेरिका के राष्ट्रपति Joe Biden ने पुतिन पर बड़ी कारवाई करने के ऐलान किया है.

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com