Close up of closed for business icon on computer screen
Close up of closed for business icon on computer screen

Banks Will Be Closed on 13 and 14 may: अगले दो दिनों के लिए इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट।

सरकारी गजट के अलावा सभी राज्यों में स्थानीय त्योहारों और उत्सवों के अनुसार अलग अलग दिन रहती है छुट्टियां। 

स्थानीय त्योहारों और अन्य उत्सवो के चलते देश के अधिकतर हिस्सों में आने वाले दो दिनों के लिए बैंक बंद रहेंगे। 13 और 14 मई को यह छुट्टियां रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट्स के तहत घोषित की गई हैं। हर राज्य में  स्थानीय परिस्थितियों और उत्सवों के हिसाब से उस राज्य के बैंको में छुट्टियां मनाई जाती हैं। यह छुट्टियां राज्य, प्रति राज्य के हिसाब से अलग अलग दिन हो सकती हैं। केवल सरकारी गज़ट में निर्धारित छुट्टियां पूरे देश मे एक साथ मनाई जाती हैं। 

13 मई को यहाँ बन्द रहेंगे बैंक : रमज़ान-ईद उल फितर (1- शव्वाल) के चलते बेलापुर, कोची, जम्मू, मुंबई, नागपुर, श्रीनगर और तिरुवनंतपुरम में बैंक बन्द रहेंगे। 

14 मई को यहाँ बन्द रहेंगे बैंक : भगवान श्री परशुराम जयंती, रमज़ान-ईद उल फितर, बसवा जयंती,  अक्षय तृतीया के कारण अगरतला, अहमदाबाद, आइजॉल, बेंगलुरु, भोपाल, भुवनेश्वर, चंडीगढ़, चेन्नई, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, इंफाल, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, नई दिल्ली, पणजी, पटना, रायपुर, रांची, शिलॉन्ग और शिमला में बैंक बन्द रहेंगे। 

इन छुट्टियों के अलावा मई महीने की इन तारीखों को भी बंद रहेंगे बैंक : 

16 मई : रविवार

22 मई : चौथा शनिवार

23 मई : रविवार

26 मई : बुध पूर्णिमा

30 मई : रविवार

इन छुट्टियों के दौरान बैंक की ब्रांचों में किसी प्रकार का कोई काम नहीं होगा। हालांकि मोबाइल बैंकिंग और इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा सभी सुविधाएं जारी रहेगी। मई के महीने में बैंकों में कुल 12 दिन की छुट्टियां रहेंगी। 4 छुट्टियां पहले ही निकल चुकी है और अब 8 शेष हैं। जो ग्राहक बैंक में अपने काम निपटाने जा रहे है वे छुट्टी की तारीखों को ध्यान में रखते हुए बैंक जाएं।

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com