Balwinder Singh Laddi News: BJP को दिया तगड़ा झटका, 5 दिन में यू टर्न

Balwinder Singh Laddi News: BJP को दिया तगड़ा झटका, 5 दिन में यू टर्न

पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले हर एक पार्टी में दल बदल देखा जा रहा है. वहीं हाल ही में, कांग्रेस के दो बड़े विधायक Fateh Jang Bajwa और Balwinder SIngh Laddi, भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए थे. इसके साथ ही, दोनों ही विधायकों को Navjot Singh Sidhu का करीबी माना जाता है. हालांकि, इनमें से एक विधायक ने आज बड़ा उलटफेर कर दिया है, जिसे देखकर हर कोई हैरान है.

https://twitter.com/BSLaddiOfficial/status/1475787550774022147?t=Vw_L1RhyKcLOynP4PGtnkg&s=19

दरअसल, कांग्रेस विधायक Balwinder Singh Laddi 5 दिन पहले भाजपा में शामिल हो गए थे. मगर आज उन्होंने सबको चौंकाते हुए, घर वापसी कर ली है यानी वह फिर से कांग्रेस में शामिल हो गए है. हालांकि, उनके इस फैसले को लेकर पंजाब में राजनीतिक माहौल अब गरमा गया है. हर किसी के मन में ये सवाल उठ रहा है, कि 5 दिन में ऐसा क्या हो गया कि वह वापस कांग्रेस में चले गए? इसके साथ ही, उनकी वापसी को लेकर भी कई सवाल उठाए जा रहे हैं. 

वहीं, Balwinder Singh Laddi ने कांग्रेस में शामिल होने पर स्थानीय मीडिया से इसकी जानकारी साझा की और कई सवालों के जवाब दिए है. उन्होंने कहा है, कि "मैंने फिर से कांग्रेस जॉइन कर ली है. कांग्रेस छोड़ने की कोई बड़ी वजह नहीं थी. बस कुछ हालात ऐसे बन गए थे, कि मैं खुद को ठगा महसूस कर रहा था. मेरी पार्टी से बात हुई और मसला सुलझ गया है. पार्टी ने कहा होई, कि जमकर काम करो. वहीं अगर पार्टी का आदेश होगा, मैं अवश्य फिर से चुनाव लड़ूँगा".

इसके साथ ही उन्होंने कहा है, कि "भाजपा की केंद्र में सरकार है और वो काम करेगी, पर फिलहाल पंजाब में इसकी पकड़ इतनी मजबूत नहीं है और वहीं लोगों को भाजपा अभी पसंद भी नहीं है. मेरे निर्णय से कोई खुश नहीं था, न लोग और ही कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता. मैं भाजपा में गया तो था पर मैंने महसूस किया, कि जिसने मुझे विधायक बनाया और मुझे सम्मान दिया, मैंने उन्हें ही छोड़ दिया".

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com