
सोमवार को रिपोर्ट जारी करते हुए Bajaj Auto ने जुलाई माह में अपने बेहतरीन प्रदर्शन की जानकारी दी. बीते महीने में कंपनी ने अपनी बिक्री में 44 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की है. इसके साथ ही कंपनी के विदेशी निर्यात यानी एक्सपोर्ट में ज़बरदस्त वृद्धि दर्ज की गई है. पहले के मुकाबले जुलाई महीने में कंपनी का एक्सपोर्ट दोगुना हो चुका है. ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने जुलाई में माह में 3,69,116 यूनिट्स की बिक्री की है. पिछले वर्ष जुलाई 2020 में यह आंकड़ा 2,55,832 यूनिट्स का था. इस प्रकार कंपनी ने जुलाई 2021 में लगभग 1.15 लाख अधिक यूनिट बेची हैं.
अपनी SEBI रेगुलेटरी रिपोर्ट में Bajaj Auto ने अपनी घरेलू बिक्री का आंकड़ा अलग से दिया है. इस आँकड़े के अनुसार, कंपनी ने इस वर्ष जुलाई में 1,67,273 यूनिट बेची हैं. यह जुलाई 2020 के मुकाबले 5 प्रतिशत अधिक है. जुलाई 2020 में कंपनी ने 1,58,976 यूनिट की बिक्री की थी.
इस साल जुलाई महीने में बेची गई कुल मोटरसाइकिलों का आंकड़ा 3,30,569 यूनिट का रहा. यह आंकड़ा भी बीते वर्ष 2020 के जुलाई माह के मुकाबले 39 प्रतिशत अधिक रहा. पिछले साल जुलाई में Bajaj Auto ने 2,38,556 यूनिट बेची थी. गौरतलब है कि, कंपनी की कुल बिक्री में दो पहिया वाहनों का योगदान सबसे प्रमुख रहता है.
इसके साथ ही Bajaj Auto नें जुलाई 2021 के दौरान कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री में बढ़ोतरी दर्ज की है. पिछले वर्ष जुलाई के मुक़ाबले लगभग दोगुनी कमर्शियल गाड़ियां बेची गई हैं. पिछले वर्ष कमर्शियल गाड़ियों की बिक्री का आंकड़ा जहां लगभग 17 हज़ार यूनिट का था, वहीं इस वर्ष यह आंकड़ा 38,537 यूनिट पर पहुंच गया.
Bajaj Auto के विदेशी निर्यात यानी एक्सपोर्ट में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है. जुलाई महीने में कंपनी ने 2,01,843 यूनिट का एक्सपोर्ट किया है. यह आंकड़ा पिछले वर्ष जुलाई के मुक़ाबले लगभग दोगुना है. जुलाई 2020 में कंपनी ने 2,38,556 यूनिट एक्सपोर्ट की थी.