
भारतीय Share Market फ़िलहाल अपने उच्तम स्तर पर है, लेकिन इसी क्रम में कई कंपनियों के शेयर में गिरावट दर्ज की जा रही है. Axis Bank का शेयर पिछले 1 साल में करीब 100% तक बढ़ा है. लेकिन हाल ही में SEBI द्वारा बैंक पर 25 लाख का जुर्माना लगाया गया था. कंपनी द्वारा रिज़र्व बैंक के नए नियमों को नहीं मानने पर यह जुरमाना लगाया गया था. जिसके चलते बैंक के शेयर की कीमतों में अचानक गिरावट दर्ज की गई. Axis Bank का शेयर आज Share Market के खुलने पर 806 रुपये की कीमत पर खुला. जो बाद में गिरकर 793 रुपये तक पहुंच गया. हालांकि कुछ ही देर बाद कीमतें दोबारा उछलकर 797 रुपये के आस पास ट्रेड करने लगीं.
आपको बता दें, कि Axis Bank के शेयर की कीमत पिछले साल सितंबर महीने में 400 रुपये के करीब थी. जो इस साल के सितंबर महीने की शुरुआत तक 800 रुपये तक पहुंच गई. पिछले कुछ दिनों से SEBI द्वारा कई बड़े बैंकों पर नियम उल्लंघन करने पर जुर्माने लगाए गए हैं. हाल ही में पुणे की दो बैंकों पर 2-2 करोड़ रूपये का बड़ा जुर्माना लगाया गया था. लगभग इन सभी मामलों में बैंको के KYC के दस्तावेज़ों में गड़बड़ी पाई गयी थी.
वहीं अगर भारतीय Share Market की बात करें, तो यह अपने उच्चतम स्तर पर है. सेंसेक्स 58,000 के करीब ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ़्टी भी 17,000 के अपने अधिकतम स्तर पर पहुँच चूका है. बैंकिंग कंपनियों के शेयर में काफी समय से लगातार वृद्धि देखी जा रही है. IT सेक्टर में भी ऐसी ही बढ़ोतरी दर्ज की गई. हाल ही में अंतर्राष्ट्रीय रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत का Share Market दुनियाभर के बाज़ारों को पछाड़ कर अब निवेश पर रिटर्न देने में पहले स्थान पर आ गया. भारत ने इस श्रेणी में USA और चीन को भी पछाड़ दिया है.