
एक ऐसा स्टॉक ढूंढना जो आपके निवेश के बदले आपको कई गुना रिटर्न दे, वाकई एक मुश्किल काम है. लेकिन कड़ी मेहनत के बाद एक ऐसी कंपनी ढूंढी जा सकती है जिसका बिजनेस मॉडल बहुत मजबूत हो और उसका मैनेजमेंट अच्छे हाथों में हो. ऐसी एक कंपनी ढूंढने के बाद निवेशक को केवल लंबे समय के निवेश पर ध्यान देना चाहिए. जितना अधिक समय तक हो सके उसे स्टॉक में निवेश जारी रखें. लंबे समय तक निवेश जारी रखने के फायदे समझने के लिए आपको Arti Industries के शेयर की हिस्ट्री देखनी चाहिए.
Arti Industries के शेयर इस साल लगभग 47% की बढ़ोतरी दर्ज कर चुके हैं. 8 महीने में इतना मुनाफा कमाने के बाद अधिकतर निवेशक स्टॉक को बेचकर प्रॉफिट बुकिंग की ओर देखते हैं. लेकिन यहीं पर अगर आप Arti Industries के इतिहास पर नजर डालेंगे तो आप शायद यह स्टॉक कतई बेचना नहीं चाहेंगे. पिछले 1 साल में Arti Industries के स्टॉक्स ने अपने निवेशकों को 70% का मुनाफा दिलाया है. 1 साल में इतनी बढ़ोतरी भी निवेशकों को स्टॉक बेचकर मुनाफा कमाने का लालच दे सकती है. लेकिन अगर आप पिछले 5 साल का इतिहास उठा कर देखेंगे तो आपका शायद आपका मन बदल जाए. क्योंकि पिछले 5 सालों में Arti Industries के स्टॉक ने 500 गुना रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है.
लेकिन इस स्टॉक की असली तस्वीर तब उभर कर आती है जब हम इसके पिछले 10 सालों का इतिहास देखते हैं. Arti Industries के स्टॉक्स 26 अगस्त 2011 को 10.83 पैसे के स्तर पर दर्ज किए गए थे. लेकिन अगर 27 अगस्त 2021 को कंपनी के 1 शेयर की कीमत देखी जाए तो यह 926.80 रुपये के स्तर पर पहुंच चुकी है. यानी लगभग 85 गुना की बढ़ोतरी पिछले 10 सालों में हुई है. इस तरीके से कहा जा सकता है कि इस स्टॉक में लंबे समय तक निवेश जारी रखना ही अधिक मुनाफा कमाने का सबसे बेहतरीन जरिया है.