Antyodaya Ration Card News: उत्तर प्रदेश सरकार दे रही है कार्डधारकों को मुफ्त इलाज की सुविधा, यहां जानें पूरी प्रक्रिया

A woman scans her thumb in an electronic point of sale (e-PoS) machine near a state-run distribution store in a village in Tikamgarh district, Madhya Pradesh, India, on Friday, Aug. 7, 2020. Millions of migrant workers made arduous journeys to their villages after India imposed the worlds largest lockdown in March. Back in the rural hinterland, many say caste discrimination is reversing even the small economic and social gains they eked out in the cities. Photographer: Dhiraj Singh/Bloomberg via Getty Images
A woman scans her thumb in an electronic point of sale (e-PoS) machine near a state-run distribution store in a village in Tikamgarh district, Madhya Pradesh, India, on Friday, Aug. 7, 2020. Millions of migrant workers made arduous journeys to their villages after India imposed the worlds largest lockdown in March. Back in the rural hinterland, many say caste discrimination is reversing even the small economic and social gains they eked out in the cities. Photographer: Dhiraj Singh/Bloomberg via Getty Images

उत्तर प्रदेश में Antyodaya Ration Card धारकों को भी 'आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना' का लाभ मिलेगा. उत्तर प्रदेश राज्य के 40 लाख से अधिक कार्ड धारकों को सरकार प्रति परिवार प्रति वर्ष ₹5 लाख तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करेगी. 

Antyodaya Ration card से मिलेगा 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज

उत्तर प्रदेश सरकार ने भारत सरकार द्वारा चलाई जा रही आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से समाज के अंतिम पायदान पर खड़े Antyodaya Ration Card धारकों को 5 लाख रुपए तक की मुफ्त चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है.

Antyodaya Ration Card की जानकारी स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह ने दी है. उन्होंने कहा कि, "प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना 23 सितंबर 2018 को लागू की गई थी. इसके बाद 2019 में यूपी में मुख्यमंत्री द्वारा जन आरोग्य अभियान शुरू किया गया था. दो दिन पहले कैबिनेट में तय किया गया था कि 40 लाख से अधिक प्रदेश के कार्ड धारकों को भी मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान से जोड़ा जाए".

कार्ड धारकों को मिलने वाले लाभ

आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत राज्य के Antyodaya Ration Card धारकों को निम्नलिखित सभी लाभ मिलेंगे. 2700 से अधिक सरकारी और निजी अस्पतालों में लाभार्थी ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज कर सकेंगे. योजना पूरी तरह से कैशलेस है, इसलिए लाभार्थी को इलाज के दौरान अस्पताल को कोई भुगतान नहीं करना होगा. देश के अन्य राज्यों के पैनल में शामिल अस्पतालों में भी मुफ्त इलाज की सुविधा उपलब्ध होगी. योजना के तहत कुल 1500 से अधिक पैकेज/प्रक्रियाएं शामिल हैं, जिसमें कैंसर, ब्रेन ट्यूमर, हृदय रोग, मोतियाबिंद, किडनी रोग और घुटने के प्रत्यारोपण जैसी बीमारियों का इलाज भी संभव है.

लाभार्थी अपनी पात्रता वेबसाइट mera.pm sewa.gov.in पर देख सकते हैं. पैनल में शामिल निजी और राज्य के अस्पतालों के साथ-साथ नजदीकी सार्वजनिक सेवा केंद्रों पर भी लाभार्थी परिवारों को मुफ्त आयुष्मान कार्ड जारी किए जाएंगे. टोल फ्री नंबर के माध्यम से लाभार्थियों की शिकायतों और समस्याओं के निवारण की सुविधा भी उपलब्ध होगी.

यह भी पढ़ें: SBI ने निकाली Fire Engineer के पदों के लिए भर्ती, 28 जून तक करें आवेदन

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com