
Anil Ambani की रिलायंस ग्रुप की कंपनी, रिलायंस होम फाइनेंस (Reliance Home Finance) के लिए एथॅम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (Authum Investment and Infrastructure) ने सबसे ज्यादा बोली लगायी है. कर्ज मे डूबी Anil Ambani की इस कंपनी को खरीदने के लिए 2887 करोड़ की पेशकश की गई है. आपको बता दें कि, इस सौदे की रकम की अगुआई बैंक ऑफ बड़ौदा करेगी (BOI), जिसके तहत बैंक को 2887 करोड़ रुपए दिए जाएंगे. इसमे पहले बैंक को 2,587 करोड़ की राशि प्राप्त होगी, और अन्य शेष राशि 300 करोड़ का भुगतान अगले एक साल मे किया जाएगा.
कर्ज मे डूबे Anil Ambani की नेतृत्व वाली रिलायंस ग्रुप की कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस को खरीदने का आखिरी दिन 19 जून था. इस बोली की शुरुआत 31 मई , 2021 को शुरू हुई थी. इस बोली मे एथॅम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड ने 2887 करोड़ की बोली लगायी थी. इस बोली के प्रस्ताव पर एथॅम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को 75% मतदान प्राप्त हुआ. इस प्रस्ताव के बाद एथॅम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड अपना अधिग्रहण इस कंपनी पर लेती दिखाई दे रही है.
यह एक सार्वजनिक कंपनी है. यह कंपनी करीब 15 साल से स्टॉक एक्सचेंज का काम रही है. यह एक नॉन फाइनेंस कंपनी है. पिछले साल 31 दिसम्बर तक इसका नेट वर्थ 1500 करोड़ रुपए था.
रिलायंस होम फाइनेंस को खरीदने लिए एआरईएस एसएसजी (ARES SSG) ने, एसेट केयर एंड रिकंस्ट्रक्शन एंटरप्राइज लिमिटेड (Assets Care and Reconstruction Enterprise) के साथ बोली लगायी. एवेन्यू कैपिटल (Avenue Capital) ने एआरसीआईएल (ARCIL) के साथ और कैपरी ग्लोबल कैपिटल लिमिटेड (Capri Global Capital) के साथ मिलकर बोली लगायी है.
एआरईएस एसएसजी (ARES SSG) एक ग्लोबल फंड है इनके पास 8 अरब डॉलर से ज्यादा की संपत्ति है.एवेन्यू कैपिटल (Avenue Capital भी एक ग्लोबल फंड है, इनके पास भी 9.5 अरब से ज्यादा की संपत्ति है.