
जम्मू कश्मीर में बढ़ती आतंकी घटनाओं के बीच, केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah कल से 3 दिन तक जम्मू कश्मीर का दौरे करेंगे. ग्रह मंत्री कल दिल्ली हवाईअड्डे से सीधा श्रीनगर पहुंचेंगे, जहां वे सुरक्षा समीक्षा की बैठकों की अध्यक्षता करेंगे. Amit Shah के दौरे से पहले, घाटी में सुरक्षा के कई कड़े बंदोबस्त किए गए हैं.
Amit Shah कश्मीर में बैठक के बाद, 24 अक्टूबर को जम्मू जाएंगे. जम्मू के भगवती नगर में उनके द्वारा एक विशाल जनसभा को संबोधित किया जाएगा. भगवती नगर में होने वाली जनसभा से पहले, पूरे शहर को अलर्ट पर रखा गया है. इसके आसपास के क्षेत्रों में कड़ी तलाशी ली जा रही है, वहीं क्षेत्र के चारों ओर पुलिस और अर्धसैनिक बलों को लगाया गया है.
गृह मंत्री Amit Shah के दौरे को मद्देनजर रखते हुए, सुरक्षाबलों ने विशेष रूप से तलाशी बढ़ा दी है. सैकड़ों की संख्या में दुपहिया वाहनों को ज़ब्त किया गया है. किसी भी प्रकार की आतंकी घटना ना हो, इसलिए श्रीनगर और पुलवामा के 15 इलाकों में इंटरनेट की सुविधा बंद कर दी गई है. वहीं डल झील के पास, 23 से 25 अक्टूबर तक आम नागरिकों के प्रवेश को वर्जित कर दिया है. हालांकि, जम्मू कश्मीर पुलिस का कहना है, कि "यह सभी कदम आतंकी हिंसा को रोकने के लिए उठाए है. गृह मंत्री के कार्यक्रम से इसका कोई लेना देना नहीं है."
जम्मू कश्मीर में पिछले कुछ समय से आतंकी घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है, जिसको लेकर केंद्र सरकार काफ़ी चौक्न्ना हो गई है. घाटी में बढ़ रही हिंसाओ के कारण, आम लोगों में डर का माहौल है. हिंसा के चलते, कई प्रवासी और श्रमिक लोग, जम्मू कश्मीर छोड़ने पर मजबूर हो गए हैं, जिसको लेकर केंद्र सरकार काफ़ी चिंतित नज़र आ रही है.
आपको बता दें, कि इस महीने घाटी में दहशतगर्दों ने 12 आम नागरिकों की हत्या की है. वहीं मुठभेड़ में सेना के 10 जवान भी शहीद हुए हैं. हालांकि, सुरक्षाबलों ने भी घाटी में ऑपरेशन 'क्लीन चिट' शुरु किया है. सुरक्षाबलों ने पिछले 15 दिनों में 10 मुठभेड़ों में 17 आतंकवादियों को मार गिराया है.
वहीं घाटी में अपने 3 दिन के दौरे पर Amit Shah कई कार्यक्रमों का उद्घाटन और आधारशिला रखेंगे. कई बैठकों और जनसभाओं के संबोधन के बाद, वे 25 अक्टूबर को नई दिल्ली के लिए रवाना होंगे.