
आज देश की राजधानी में 75वां Delhi Police Raising Day काफी धूमधाम से मनाया गया. इस समारोह में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी हिस्सा लिया. उन्होंने 75वें Delhi Police Raising Day समारोह से सलामी भी ली. इस मौके पर केंद्रीय गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस के नाम एक खास संबोधन भी दिया.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने Delhi Police Raising Day के मौके पर दिल्ली पुलिस के नाम संबोधन देते हुए कहा, कि "मैं दिल्ली पुलिस की Covid-19 महामारी और दिल्ली दंगों के दौरान निभाई गई भूमिका की काफी सराहना करता हूं. दोनों ही मामलों में दिल्ली पुलिस ने निष्पक्ष और बेहतरीन तरीके से जांच की है. उनकी उपलब्धियों के लिए मैं उन्हें बधाई देता हूं. दिल्ली पुलिस आने वाले 5 सालों के लिए एक रोड मैप तैयार करें. इस बात का खास ध्यान रखा जाए, कि जो भी रोडमैप तैयार हो वह अगले 25 सालों के बेहतर लक्ष्यों को ध्यान में रखकर बनाया जाए."
Delhi Police Raising Day के कार्यक्रम के बाद, केंद्रीय गृहमंत्री ने दिल्ली पुलिस की प्लेटिनम जयंती के उपलक्ष्य में एक विशेष डाक टिकट भी जारी किया. वहीं इससे पहले, अमित शाह ने दिल्ली पुलिस की सेवा की सराहना की थी और यह कहा था, कि दिल्ली के लोगों को पुलिस बल पर गर्व है.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस खास मौके पर अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक ट्विट करते हुए लिखा, कि "दिल्ली पुलिस के सभी जवानों और उनके परिवारों को 75वें स्थापना दिवस की बधाई. दिल्ली पुलिस देश के सबसे कुशल पुलिस बलों में से एक होने के साथ-साथ, मानवता और सेवा का भी पर्याय है, जिसे देश ने कोरोना के कठिन समय में महसूस किया. हर दिल्लीवासी को दिल्ली पुलिस पर गर्व है."
इस मौक़े पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस के नव निर्मित डीसीपी कार्यालय का उदघाटन भी किया. 75वें Delhi Police Raising Day के मौके पर डीसीपी राकेश अस्थाना ने भी संबोधन दिया. उन्होंने कहा, कि महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस बल का उद्देश्य बना हुआ है." आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि Delhi Police Raising Day की परेड के मौक़े पर,अन्य वर्गों के साथ दिल्ली पुलिस की महिला अधिकारियों का एक बड़ा बेड़ा भी शामिल था.