
अमेजन ने अपने वार्षिक त्यौहार Amazon Prime Day Sale 2021 का ऐलान कर दिया है. दिग्गज ई कॉमर्स कंपनी ने 26 और 27 जुलाई 2021 को होने वाले Amazon Prime Day Sale की धमाकेदार तैयारी कर रखी है. बता दें की इस साल भारत में अमेजन प्राइम अपना पांचवां सालगिरह मना रहा है. इसी मौके पर इस महाबचत Sale का आयोजन किया गया है.
Amazon Prime Day Sale 26 और 27 जुलाई, दो दिन रहेगी. इसका लाभ केवल Amazon Prime मेंबर्स उठा सकते हैं. इन दो दिनों के दोरान अमेजन अपने अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर भारी छूट देता है. जिसमें Smartphone, TV, Electronic Devices, घरेलू सामान आदि पर 40 से लेकर 70% तक छूट दी जाती है। वहीं HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर 10% की अतिरिक्त छूट मिलेगी. अमेजन पे से खरीदारी करने वाले भी Rs 1,000 कैशबैक के हकदार होंगे. माना जा रहा है इस बार लगभग 300 नए प्रोडक्ट लॉन्च किए जाएंगे. कई लोकल ब्रांड जैसे कि सहेली, लॉन्चपैड, कारीगर भी अपने अपने प्रोडक्ट पर बंपर छूट देंगे.
इस मौके पर Amazon India के मैनेजर अमित अग्रवाल कहना है कि, इस साल के Prime Day को वे लाखों छोटे और बड़े विक्रेताओं के नाम करते है. साथ ही उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनकी टीम अपने प्राइम मेंबर्स को दो दिन के लिए भारी छूट, अच्छी बचत, कई नए प्रोडक्ट, अत्याधिक मनोरंजन और बहुत कुछ साथ साथ देने की तैयारी में है.
कोराना के समय कई सारे छोटे-मोटे बिजनेस बुरी तरह से प्रभावित हुए हैं. यह उन सभी के लिए मौका है कि वे, एक बार फिर से मुनाफे की बुलंदियों को छुएं. अगर पिछले साल की बात करें, तो 2020 में लगभग 91,000 से ज़्यादा विक्रेताओं को लाभ मिला था. इनमें से, लगभग 62,000 के करीब व्यापारी छोटे शहरों से थे. आपको बता दें कि अमेज़न के प्राइम मेंबर्स की संख्या बहुत अधिक है. दुनिया भर के 22 देशों में 20 करोड़ से अधिक प्राइम के सदस्य, इस Amazon Prime Day Sale में बेहतरीन बचत और सौदों का लाभ उठा सकते हैं.