Adani Group की शेयर बाजार में हुई बेहतरीन वापसी, 5% बढ़ी शेयर की कीमत
सोमवार का दिन, भले ही शेयर बाजार के लिए बहुत अच्छा ना रहा हो. लेकिन यह दिन, Adani कंपनियों के वापसी का दिन साबित हुआ है. पिछले कुछ दिनों से, लगातार घाटा झेल रहे Adani Group ने, आज बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
Adani Group के प्रदर्शन पर एक नज़र
1. Adani Total Gas : नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में, Adani Total Gas के स्टॉक्स, सुबह 1,195.55 रुपयों के स्तर पर खुले हैं. यह स्तर कंपनी के स्टॉक्स का, पूरे दिन का सबसे निचला स्तर रहा. फिर भी, ट्रेडिंग में कंपनी के स्टॉक्स लगातार बढ़ोतरी हासिल करते गए. खबर लिखे जाने तक, कंपनी के स्टॉक्स 1,321.35 रुपयों के स्तर पर पहुंच गए थे. यह कंपनी का, दिन के स्टॉक्स का उच्चतम स्तर भी है. आंकड़ो के अनुसार, आज कंपनी के स्टॉक्स में कुल 5 प्रतिशत, यानी 62.50 रुपयों की बढ़ोतरी हुई है.
2. Adani Transmission : खबर लिखे जाने तक, Adani Transmission के शेयर. Adani Total Gas की ही तरह, 5 प्रतिशत की बढोतरी दर्ज कर चुके थे. जब्कि, सुबह के सेशन में, कंपनी के स्टॉक्स 1,178.15 रुपयों के स्तर पर खुले थे. यही स्तर, कंपनी के शेयर का दिन में न्यूनतम स्तर भी रहा. ताज़ा अपडेट के अनुसार, कंपनी के शेयर 62 रुपयों की बढ़ोतरी के बाद, 1,302.15 रुपयों के स्तर पर दर्ज किए गए हैं. यह आंकड़े नेशनल स्टॉक एक्सचेंज द्वारा दिए गए हैं.
3. Adani Power : थर्मल पावर उत्पादन क्षेत्र की अग्रणी कंपनी, Adani Power के स्टॉक्स, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में 120.60 रुपये के स्तर पर दर्ज किए गए हैं. इसी बीच, खबर लिखे जाने तक, Adani Power ने 4.96 प्रतिशत यानी 5.70 पैसों की वृद्धि कर ली थी।