
Adani Group एयरपोर्ट, सड़क, सौर विनिर्माण जैसे अनेक क्षेत्रों में लगातार कारोबार बढ़ाने का प्रयास कर रहे हैं. जिससे निवेशकों को भी फायदा मिलता है. हाल ही में खबर आई है कि Infinite Trade & Investment ने Adani Group से जुड़े फर्म, Adani Green Energy Ltd. के तकरीबन 8.5 लाख शेयर खरीदे है.
मौजूदा जानकारी के अनुसार यह खरीद 10 – 19 जून के बीच हुई है. हर दिन क्रमशः 122.51 करोड़ रुपये, 182.51 करोड़ रुपये, 174.79 करोड़ रुपये, 180.01 करोड़ रुपये, 179.82 करोड़ रुपये और 169.03 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर खरीदे गए है.
इसके अलावा, Infinite Trade & Investment ने Adani Group के फर्म, Adani Ports & Special Economic Zone से भी 19 जून को 1.93 लाख शेयरों की खरीद की है. जिसकी कीमत 126.81 करोड़ रुपये है. BSE की सूचना के अनुसार दोनों ही लेनदेन बाजार के जरिये हुए है.
Adani Group, अपने फर्मों के शेयरों में बड़ी गिरावट और खाते फ्रीज होने के दावे की वजह से लगातार सुर्ख़ियों में है.
Adani Group बीते दिनों तब चर्चा में आ गया जब खबर आई की इस Group के तीन विदेशी निवेशकों का डीमैट अकाउंट बिना कारण बताए फ्रीज कर दिया गया है. जिनके नाम Albula Investment Fund Limited, APMS Investment Fund Limited और Cresta Fund Limited बताया जा रहा.
खबर थी कि यह तीनों विदेशी फंड मारीशस से संबंधित है जिनके खाते फ्रीज होने की चर्चा हो रही. साथ ही Adani Group में उनकी गिनती Top 12 निवेशकों में की जाती हैं क्योंकि यह शेयर्स में लगभग 6 बिलियन डॉलर की हिस्सेदारी रखते है.
दरअसल, इस गिरावट के पीछे का कारण मीडिया की रिपोर्ट को बताया जा रहा है. जिसके बाद ही Adani Enterprise BSE पर 24.99 प्रतिशत गिरावट के साथ 1201.10 रुपये, Adani Ports & Special Economic Zone 18.75 प्रतिशत गिरावट के साथ 681.50 रुपये पर बंद हुआ था.
भारत के नामी उद्योगपतियों में शामिल Adani Group के मालिक, गौतम अडानी ने शेयरों में गिरावट और अकाउंट फ्रीज होने का खंडन करते हुए स्पष्ट किया है कि यह खबर बेबुनियाद और भ्रामक है. साथ ही यह भी कहा गया कि ऐसी खबर निवेशकों को निराश करने की मंशा से फैलाई जा रही है.