
भारत में होली (Holi) सबसे मज़ेदार त्योहार है, जिसका लोग भरपूर आनंद लेते हैं. रंगों और मिठास का यह त्योहार इस साल 8 मार्च को पूरे भारत में बहुत धूमधाम से मनाया जाएगा. इस दिन लोग एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाते हैं, जिसे खुशहाली का प्रतीक माना जाता है. लेकिन होली के दिन रंग और गुलाल से खेलते समय हम अक्सर अपनी त्वचा को नज़रअंदाज़ कर देते हैं, जिससे बाद में पछतावा होता है.
इसी को देखते हुए आज हम होली खेलने के बाद त्वचा को नुक़सान से बचाने के लिए कुछ आसान स्किनकेयर टिप्स (Holi Skincare Tips) लेकर आए हैं. इन टिप्स को फ़ॉलो करके आप अपनी त्वचा और चेहरे को होली में हानिकारक रसायनों और रंगों से बचा सकते हैं.
होली स्किनकेयर टिप्स 2023
1. तेलः होली पर अपने चेहरे और शरीर के खुले हिस्सों पर तेल लगाना न भूलें. यह आपकी त्वचा को मॉइस्चराइज़ रखेगा और उस पर एक सुरक्षात्मक परत बनाएगा, जो रंगों को परतों को त्वचा के अंदर गहराई तक जाने से रोकेगा. इससे रंगों को धोना भी आसान हो जाता है. इसके लिए, आप बादाम या नारियल के तेल का उपयोग कर सकते हैं. बाज़ार में आपको नारियल और बादाम तेल के कई ब्रांड मिल जाएँगे, जिनमें पैराशूट, बजाज, डाबर और पतंजलि आदि का नाम शामिल है.
यहाँ पढ़ेंः हमेशा पॉपुलर रहेंगे ये 4 स्किनकेयर ट्रेंड्स, यहाँ जानें
2. सनस्क्रीन: अपने चेहरे और शरीर के खुले हिस्सों पर सनस्क्रीन लगाना भी बहुत ज़रूरी होता है. यह आपको हानिकारक यूवी किरणों से सुरक्षा प्रदान करता है और सनबर्न होने से रोकता है.
3. मॉइस्चराइज़रः अपनी त्वचा को अंदर और बाहर दोनों तरफ से हाइड्रेटेड रखना सुनिश्चित करें. इसे हाइड्रेटेड रखने के लिए खूब सारा पानी और तरल पदार्थ पिएं और बाहर से अतिरिक्त नमी के लिए मॉइस्चराइज़र लगाएं. यह इसीलिए ज़रूरी है, क्योंकि रूखी त्वचा को साफ करना मुश्किल होता है और रंग त्वचा की दरारों में जम जाता है, जिससे त्वचा में खुजली होती है और परतदार परत बन जाती है.
4. क्लींजर: अपने चेहरे और शरीर से होली के रंगों को हटाने के लिए ऑयल बेस्ड क्लींज़र का इस्तेमाल करें. अपने चेहरे को ऑयल बेस्ड क्लींज़र से साफ करने के बाद एक माइल्ड और जेंटल फोम बेस्ड क्लींज़र का इस्तेमाल करें. अगर आपकी त्वचा संवेदनशील है, तो आप सल्फेट मुक्त क्लीन्ज़र का उपयोग कर सकते हैं.
5. दहीः इन सबके साथ ही, रंग के ज़िद्दी दागों को दूर करने के लिए आप दही का इस्तेमाल कर सकते हैं. दही को पानी या गुलाब जल में मिलाकर लगाएं और फिर कुछ देर बाद चेहरे को धो लें.
यह भी पढ़ेंः डार्क सर्कल्स से हैं परेशान? छुटकारा पाने के लिए लगाए ये स्पेशल मास्क