Yuvika Chaudhary: अपने वीडियो में जातीवादी गाली देने पर अभिनेत्री ने मांगी माफी कहा ‘शब्द का मतलब नहीं जानती’, सोशल मीडिया पर भड़के फैंस

MUMBAI, INDIA – MAY 24: Yuvika Chaudhary at the music launch of the movie Enemmy in Mumbai.(Photo by Milind Shelte/The India Today Group via Getty Images)
MUMBAI, INDIA – MAY 24: Yuvika Chaudhary at the music launch of the movie Enemmy in Mumbai.(Photo by Milind Shelte/The India Today Group via Getty Images)

ओम शांति ओम (Om Shanti Om) की अभिनेत्री युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) ने अपने वायरल हुए वीडियो के लिए फैंस से मांगी माफी। युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) ने अपनी एक व्लाॅग वीडियो में जातीवादी गाली का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बड़ा बवाल खड़ा हो गया है। इससे पहले तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Menta Ka Ooltah Chashmah) की अभिनेत्री मुनमुन दत्ता (Munmun Dutta) भी अपने एक वीडियो में जातीवादी गाली का प्रयोग कर चुकी हैं, जिसके बाद उनके खिलाफ कई शिकायतें दर्ज हुई थी।

बिग बॉस 9 से चर्चा में आईं अभिनेत्री युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary), इस समय सोशल मीडिया पर फैंस के निशाने पर हैं। अभिनेत्री युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) ने हाल ही में अपनी एक ब्लॉग वीडियो में जातीवादी गाली दी थी, जिसके बाद अभिनेत्री ने फैंस से माफी मांगते हुए कहा कि वह उस 'शब्द का मतलब नहीं जानती' थी। व्लॉग वीडियो में युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) के अलावा उनके पति और रोडीज (Roadies) के जज, प्रिंस नरूला (Prince Narula) भी दिखाई दे रहे हैं।

मंगलवार को अपने ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर माफी मांगते हुए युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) ने लिखा, 'हाए दोस्तों, मैं उस शब्द का मतलब नहीं जानती थी जो मैंने अपने पिछले व्लॉग में बोला था। मेरा किसी को चोट पहुंचाने का इरादा नहीं था और मैं ऐसे किसी को चोट पहुंचा भी नहीं सकती। मैं हर एक व्यक्ति से माफी मांगती हूं, मैं आशा करती हूं के आप समझेंगे। लव यू आल'।

क्या है पूरा मामला

हाल ही में अभिनेत्री द्वारा बनाया एक व्लाॅग वीडियो का एक क्लिप सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ओम शांति ओम (Om Shanti Om) की अभिनेत्री अपने फोन से एक सैलून के अंदर अपने पति  प्रिंस नरूला (Prince Narula) के साथ वीडियो शूट करती दिख रही हैं। अपने आप को शीशे में शूट करते हुए युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) ने जातिवादी गाली 'भंगी' का इस्तेमाल करते हुए कहा कि 'हमेशा मैं व्लाॅग बनाते हुए क्यों उनकी तरह खड़ी हो जाती हूं'। इस वीडियो के वायरल होते ही लोगों ने अभिनेत्री की बुरी तरह निंदा करनी शुरू कर दी।  ट्विटर (Twitter) पर #ArrestYuvikaChaudhary लिख कर लोग अभिनेत्री पर भड़कने लगे।

https://twitter.com/Aanda_Paanda/status/1397066409625092104

एक यूजर ने ट्वीट किया, 'युविका चौधरी जातिवाद मत करो तुम्हें इसका कोई अधिकार नहीं है #ArrestYuvikaChaudhary '

दूसरे ने लिखा, 'यह एक और जातीवादी दीमकों में से एक है। इन पर नियंत्रण जरूरी हो गया है #ArrestYuvikaChaudhary '।

एक और ने लिखा, 'युविका चौधरी की गिरफ्तारी जरूरी है। उदाहरण पेश करना जरूरी है। इसके और मुनमुन दत्ता जैसे कई और लोग हैं #ArrestYuvikaChaudhary'।

आपको बता दें कि यह पहला मामला नहीं है, जहां किसी कलाकार द्वारा जातिवादी गाली का प्रयोग किया गया हो। इससे कुछ दिन पहले सब टीवी (Sab TV) के पॉपुलर शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Menta Ka Ooltah Chashmah) में बबीता (Babita) का किरदार निभा रहीं मुनमुन दत्ता (Munmun Datta) ने भी अपनी एक यूट्यूब (Youtube) विडियो में जातिवादी गाली का का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद उन पर भी कई फैंस नाराज हुए थे। इसके कारण मुनमुन दत्ता (Munmun Datta) पर SC/ST कानून के तहत FIR भी दर्ज हुई थी।

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com