'ताजा खबर' के ट्रेलर में दिखा भुवन बाम का एक्शन अवतार, जानिए कब होगी रिलीज

'ताजा खबर' के ट्रेलर में दिखा भुवन बाम का एक्शन अवतार, जानिए कब होगी रिलीज

देश के सबसे लोकप्रिय यूट्यूबर और अभिनेता, भुवन बाम (Bhuvan Bam) जल्द ही ओटीटी की दुनिया में कदम रखने वाले हैं. उनकी कॉमेडी ड्रामा वेब सीरीज़, ‘ताज़ा खबर’ (Taaza Khabar) का ट्रेलर आज रिलीज़ कर दिया गया. अभिनेता ने खुद भी इस ट्रेलर को एक अनोखे कैप्शन के साथ अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया. यह सीरीज 6 जनवरी, 2023 से ओटीटी प्लैटफॉर्म डिज़्नी प्लस हॉटस्टार (Disney Plus Hotstar) पर स्ट्रीम करेगी. 

दरअसल, भुवन बाम ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर ताज़ा खबर का ट्रेलर साझा करते हुए लिखा, “जादू या चमत्कार? धोखा या यकीन? वरदान या श्राप? देखो वस्या की अनोखी कहानी हॉटस्टार स्पेशल्स ताज़ा खबर में, 6 जनवरी से सिर्फ डिज़्नी प्लस हॉटस्टार पर.” इस ट्रेलर की शुरुआत भुवन बाम की आवाज से ही होती है, जिसमें वह अपने आप को मुंबई का किंग, ठाणे का टाइगर और चेंबूर का चीता वसंत गावड़े बताते हैं. ट्रेलर में भुवन एक सफाई कार्यकर्ता के किरदार में नज़र आ रहे हैं. वेब सीरीज़ के करीब 2 मिनट के ट्रेलर में आपको हर किरदार की झलक देखने को मिलेगी. 

https://www.instagram.com/reel/CmGR0zesTY6/?igshid=NDk5N2N ZjQ=

गौरतलब है, कि ‘ताज़ा खबर’ में भुवन बाम के अलावा अभिनेत्री श्रिया पिलगाँवकर  (Shriya Pilgaonkar) भी अहम भूमिका निभाएंगी. इस शो का निर्माण आंशिक तौर पर, बीबी की वाइन्स (BB Ki Vines) प्रोडक्शंस के बैनर तले रोहित राज (Rohit Raj) ने किया है. निर्देशक हिमांक गौर (Himank Gaur) की इस सीरीज़ के ज़रिए, मुंबई शहर के गरीबी ग्रस्त इलाकों की कहानी को दर्शकों तक पहुँचाने का प्रयास किया जाएगा. शो के ट्रेलर में कॉमेडी के सरताज, बाम का एक्शन अवतार भी उनके फैंस को काफ़ी पसंद आया. 

आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि अपने ओटीटी डेब्यू को लेकर उत्साहित भुवन बाम को ‘ताज़ा खबर’ की शूटिंग के दौरान गंभीर चोट लग गई थी. लेकिन इसके बाद भी उन्होंने शूट करना बंद नहीं किया और उनके इस कदम की निर्देशक ने भी काफ़ी तारीफ़ की. बाम जहाँ इससे पहले ‘ढिंढोरा’ (Dhindora) नाम के एक वेब सीरीज़ में नज़र आए थे, जो उनके अपने यूट्यूब चैनल पर ही रिलीज़ हुआ था. वहीं अब देखना यह है, कि ‘ताज़ा खबर’ में उनका यह अलग अंदाज़ दर्शकों को कितना पसंद आता है.

Image Source

Related Stories

No stories found.
logo
हिंदुस्तान रीड्स
www.hindustanreads.com