
राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant), जिन्होंने मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और नीता अंबानी (Nita Ambani) के सबसे छोटे बेटे अनंत अंबानी (Anant Ambani) से सगाई की है, वह एनकोर हेल्थकेयर (Encore Healthcare) के सीईओ वीरेन मर्चेंट (Viren Merchant) और शैला मर्चेंट (Shaila Merchant) की बेटी हैं. आपको बता दें, कि रोका समारोह कल गुरुवार 29 दिसंबर 2022 को राजस्थान के नाथद्वारा स्थित श्रीनाथजी मंदिर में हुआ है, जो उदयपुर से 48 किलोमीटर दूर है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें, कि रिलायंस समूह के मुखिया मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत का रोका उनकी बचपन की दोस्त राधिका के साथ हुआ है. इस बात की जानकारी रिलांयस समूह के निदेशक कॉर्पोरेट मामले को देखने वाले परिमल नाथवानी ने दी. मिली जानकारी के मुताबिक, राधिका और अनंत काफी समय से एक-दूसरे के दोस्त हैं और 28 साल की राधिका एक ट्रेंड डांसर हैं. वहीं, उन्होंने श्री निभआ आर्ट्स के गुरु से भरतनाट्यम भी सीखा है और उनकी छोटी बहन का नाम अंजली मर्चेंट (Anjali Merchant) है.
18 दिसंबर 1994 को मुंबई में जन्मीं राधिका की स्कूली पढ़ाई मुंबई के कैथेड्रल, जॉन कॉनन स्कूल और इकोले मोंडियल वर्ल्ड स्कूल से हुई थी. इसके बाद, उन्होंने न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से राजनीति और अर्थशास्त्र में स्नातक किया और कुछ समय सेल्स एक्जिक्यूटिव के तौर पर रियल एस्सेट फर्म से जुड़ीं थीं.
कुछ साल पहले 2018 में अनंत अंबानी के साथ राधिका की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी और इसके बाद से ही दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलें लगती रहीं. इसके अलावा, वह अंबानी परिवार के हर समारोह में भी नजर आती रहती हैं. अब फिलहाल रोका की खबर सामने आने के बाद शादी कब होगी, इसकी अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
गौरतलब है, कि मुकेश और नीता अंबानी के तीन बच्चे हैं - जुड़वां आकाश (Akash) और ईशा (Isha) और सबसे छोटा बेटा अनंत. उनकी बेटी ईशा ने दिसंबर 2018 में पीरामल समूह (Piramal Group) के वारिस आनंद पीरामल (Anand Piramal) से शादी की थी और पिछले महीने जुड़वाँ बच्चों आदिया (Aadiya) और कृष्णा (Krishna) की माँ बनी हैं.
ईशा के अलावा, बड़े बेटे आकाश ने मार्च 2019 में हीरा कारोबारी रसेल मेहता (Russell Mehta) की बेटी श्लोका (Shloka) से शादी की थी और उनका दो साल का पृथ्वी (Prithvi) नाम का बेटा है.
यह भी पढ़ें: विक्की के साथ राजस्थान में छुट्टियां बिता रहीं हैं कैटरीना कैफ, शेयर की तस्वीरें