
कैटरीना कैफ (Katrina Kaif), सिद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और ईशान खट्टर (Ishaan Khattar) की 'फोन भूत' (Phone Bhoot) 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. यह गुरमीत सिंह (Gurmeet Singh) द्वारा निर्देशित एक हॉरर-कॉमेडी फ़िल्म है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं मिली पाई. वहीं आलोचकों से भी फिल्म को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली.
दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया नहीं मिलने के बाद, अब फिल्म 'फोन भूत' जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर हो रही है. फिल्म 'फोन भूत' का प्रीमियर 2 जनवरी, 2023 से अमेज़न प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर हुआ है. ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक वीडियो शेयर करते हुए, फ़िल्म के प्रीमियर की जानकारी दी थी. अमेज़न प्राइम वीडियो ने लिखा था, "देखिए आपको नए साल की शुभकामनाएं देने के लिए यहां कौन है. फोन भूत प्राइम पर 2 जनवरी से."
इस वीडियो में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर को फिल्म 'फोन भूत' की डिजिटल रिलीज़ की घोषणा करते हुए देखा जा सकता है. गुरमीत सिंह द्वारा निर्देशित और रवि शंकरन (Ravi Shankaran) और जसविंदर सिंह बाथ (Jasvinder Singh Bath) द्वारा लिखित, फिल्म 'फोन भूत' एक्सेल एंटरटेनमेंट (Excel Entertainment) द्वारा निर्मित है, जिसके प्रमुख रितेश सिधवानी (Ritesh Sidhwani) और फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) हैं.
काम की बात करें, तो कैटरीना कैफ़ जल्द ही सलमान खान (Salman Khan) के साथ अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'टाइगर 3' (Tiger 3) में दिखाई देंगी. इसके अलावा, अभिनेत्री के पास 'मेरी क्रिसमस' (Merry Christmas) और ‘जी ले ज़रा’ (Jee Le Zara) जैसी फ़िल्में भी हैं. दूसरी तरफ ईशान के पाल में 'पिप्पा' (Pippa) है. वहीं सिद्धांत फिल्म 'युधरा' (Yudhra) में दिखाई देंगे, जहां वह ज़बरदस्त एक्शन अवतार में होंगे. उनके पास अनन्या पांडे (Ananya Pandey) के साथ फिल्म 'खो गए हम कहां' (Kho Gaye Hum Kahan) भी है.
यह भी पढ़ें: कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ को कहा अपना 'पसंदीदा मल्होत्रा', दुबई में मनाया नए साल का जश्न